शिवपुरी। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार आगजनी की स्थिति में तत्परता और रेस्क्यू क्षमता परखने के लिए शिवपुरी पुलिस ने बुधवार को 32 नंबर कोठी पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया। इस दौरान आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस बल, फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ टीम और एम्बुलेंस तुरंत मौके पर पहुँचे। रेस्क्यू दलों ने मौके की स्थिति को नियंत्रित करते हुए आग पर काबू पाया और एक घायल व्यक्ति को एसडीआरएफ टीम की मदद से सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुँचाया गया।
यह मॉक ड्रिल पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। नियंत्रण कक्ष द्वारा सूचना मिलते ही सीएसपी शिवपुरी संजय चतुर्वेदी, रक्षित निरीक्षक, तथा शहर के तीनों थाना प्रभारियों ने तुरंत बल के साथ मौके पर पहुँचकर बचाव कार्य में भाग लिया। मॉक ड्रिल का उद्देश्य आग की वास्तविक स्थिति में पुलिस, फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ टीम के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर जनहानि और नुकसान को न्यूनतम करना है। इस दौरान सभी विभागों ने टीमवर्क और तत्परता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।


