एमबीबीएस छात्र-छात्राओं ने चलाया स्वास्थ्य सचेत अभियान, गांव-गांव पहुंचाया स्वस्थ जीवन का संदेश
शिवपुरी। स्वस्थ इंसान तभी संभव है जब उसका वातावरण और उसके आस-पास का जीवन भी स्वस्थ हो, इसी मूल मंत्र को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, शिवपुरी के कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा शनिवार को ग्राम नोहरी कला में एक विश्व, एक स्वास्थ्य अभियान के तहत स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यह कार्यक्रम आईसीएमआर (भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद) एवं आईएपीएसएम (इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रिवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन) के संयुक्त तत्वावधान में अधिष्ठाता डॉ. डी. परमहंस के मार्गदर्शन और विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश अहिरवार के नेतृत्व में संपन्न हुआ। नोहरी कला आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केंद्र से एमबीबीएस छात्र-छात्राओं की टीम ने रैली निकालते हुए घर-घर पहुंचकर ग्रामीणों को स्वच्छता, पोषण और पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने लोगों को समझाया कि इंसान, पशु और पर्यावरण का स्वास्थ्य एक-दूसरे से गहराई से जुड़ा है, और किसी एक की उपेक्षा बाकी दो पर भी असर डालती है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कम्यूनिटी मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश अहिरवार ने कहा कि एक विश्व, एक स्वास्थ्य कार्यक्रम का उद्देश्य केवल बीमारी का इलाज नहीं, बल्कि बच्चों और महिलाओं के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को प्रोत्साहन देना है। स्वस्थ वातावरण, सही पोषण और स्वच्छ आदतें हमारे जीवन की पहली जरूरत हैं। गंदगी ही अधिकांश बीमारियों की जड़ है, इसलिए अपने घर और आस-पास की सफाई पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने विद्यार्थियों और ग्रामीणों को प्रेरित किया कि वे इस मुहिम को जन-जन तक पहुंचाएं और अपने गांव को स्वस्थ गांव, स्वच्छ गांव के आदर्श में बदलें। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. विष्णु गुप्ता ने उप स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों, आशा वर्कर्स, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य सहायकों को एक विश्व एक स्वास्थ्य अभियान की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों की भागीदारी से ही यह संदेश हर परिवार तक पहुंचेगा। इस अवसर पर डॉ. बीरभान, डॉ. सौम्या, डॉ. प्रिया गुप्ता, चंद्रेश धाकड़, सहा. पीआरओ राहुल अष्ठाना सहित कॉलेज के वरिष्ठ-जूनियर डॉक्टर, पैरामेडिकल छात्र-छात्राएं और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


