यूथ फॉर चिल्ड्रन अभियान के तहत शिवपुरी में हुआ प्रेरणादायक आयोजन, बच्चों की सुरक्षा, शिक्षा और अधिकारों के लिए युवाओं ने लिया संकल्प
शिवपुरी। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर शिवपुरी में उम्मीद और परिवर्तन की एक अनोखी रोशनी जगमगा उठी। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान परिसर में बाल हितेषी मध्य प्रदेश की भावना को साकार करते हुए यूथ फॉर चिल्ड्रन अभियान से जुड़े सैकड़ों युवा स्वयंसेवियों ने 1000 दीपों का भव्य दीप प्रज्वलन किया। इस आयोजन ने बच्चों की सुरक्षा, संरक्षण और शिक्षा के प्रति युवाओं की अटूट प्रतिबद्धता को उजागर कर दिया। दीपों की सुनहरी आभा में सजे इस आयोजन में युवाओं का जोश, संवेदनशीलता और सामाजिक जिम्मेदारी एक साथ झलक उठी। हर जलता दीप बच्चों के अधिकारों की रक्षा और उनके सुनहरे भविष्य के प्रति एक वादा बन गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बाल संरक्षण अधिकारी राघवेंद्र शर्मा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों का संरक्षण केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग की साझी जिम्मेदारी है। युवाओं को बाल अधिकारों की दिशा में जागरूकता और सक्रियता के साथ आगे बढऩा होगा। उन्होंने युवाओं से बाल हितैषी वातावरण निर्माण में भागीदारी निभाने का आह्वान करते हुए कहा कि जब समाज बच्चों के हित में एकजुट होता है, तभी सशक्त भविष्य की नींव रखी जाती है। यूनिसेफ मध्य प्रदेश के कम्युनिकेशन एवं ऑफिस इंचार्ज अनिल गुलाटी ने अपने संदेश में कहा कि यूथ फॉर चिल्ड्रन एक ऐसा वॉलंटरी मूवमेंट है, जो युवाओं को बच्चों की आवाज बनने का अवसर देता है। जब युवा आगे आते हैं, तो समाज में बदलाव की लौ और प्रखर हो जाती है। यूथ फॉर चिल्ड्रन के युवाओं ने प्रेरणादायक गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम का माहौल और भी जीवंत बना दिया। दीप प्रज्वलन ने न सिर्फ शहर को रोशन किया, बल्कि बच्चों के अधिकारों की दिशा में जनजागरूकता की ज्योति भी जलाई। कार्यक्रम में मौजूद सभी युवाओं ने एक स्वर में संकल्प लिया कि वे बच्चों की सुरक्षा, शिक्षा और अधिकारों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहेंगे।


