नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन ने किया नूतन छात्रों का अभिनंदन समारोह

MP DARPAN
0

एमबीबीएस 2025 बैच का पारंपरिक स्वागत, धन्वंतरि वंदना और प्रेरक संबोधन से गूंजा सभागार

शिवपुरी। श्रीमंत राजमाता विजया राजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय के लेक्चर हॉल में नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन (एनएमओ) शिवपुरी इकाई द्वारा एमबीबीएस के नवीन 2025 बैच के छात्रों के सम्मान में नूतन छात्र अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत तिलक लगाकर स्वागत एवं एनएमओ मंत्र के साथ हुई। तत्पश्चात भगवान धन्वंतरि एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. गोविंद सिंह (विभाग संघचालक), विशिष्ट अतिथि डॉ. डी. परमहंस (अधिष्ठाता), डॉ. आशुतोष चौरसिया (चिकित्सालय अधीक्षक एवं शाखा अध्यक्ष), डॉ. अनंत राखोंडे (सह संघरक्षक) तथा डॉ. पंकज शर्मा (सचिव) सहित अनेक वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित रहे। शिवम शर्मा (मध्यभारत प्रांत विद्यार्थी प्रमुख) ने संगठन के कार्यों की जानकारी दी एवं अतिथियों का परिचय कराया। इसके बाद नवीन छात्रों ने आत्मपरिचय दिया। डॉ. डी. परमहंस ने अपने उद्बोधन में स्वामी विवेकानंद के आदर्शों से प्रेरित होकर समाज सेवा की दिशा में कार्य करने का आह्वान किया। डॉ. पंकज शर्मा ने एनएमओ के राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवा अभियानों की जानकारी दी। मुख्य अतिथि डॉ. गोविंद सिंह ने छात्रों को चरित्र, सेवा और समर्पण को जीवन का मूल मंत्र बनाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का संचालन प्रशांत सिंह परिहार (छात्र समन्वयक) ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. आशुतोष चौरसिया ने किया। समापन भोला मेहता (छात्र प्रमुख) द्वारा कल्याण मंत्र से हुआ। कार्यक्रम में डॉ. ज्योति शुक्ला, डॉ. पंकज गुप्ता, डॉ. विवेक पूरबे, डॉ. अजितेश यादव सहित मिनी, दीपांशी, मोहित, खुशी, प्रतीक्षा शर्मा, जीतेंद्र, अर्जुन, शशांक, नैतिक, शर्मिष्ठा, प्रियंशी, तोषीका एवं अन्य एनएमओ छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top