शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर अवैध शराब व मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे जीरो टॉलरेंस अभियान के तहत बैराड़ पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
थाना बैराड़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हिम्मत सिंह उर्फ राहुल बैडिया, निवासी वार्ड क्रमांक 07 गायत्री कॉलोनी बैराड़, अपने घर के बाड़े में बने कमरे में भारी मात्रा में अवैध देशी हाथ भट्टी की शराब रखकर बिक्री कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी मौके पर शराब के साथ पाया गया। पुलिस ने तलाशी में दो नीली केनों में 50-50 लीटर, एक सफेद कट्टी में 10 लीटर, कुल 110 लीटर कच्ची शराब (कीमत 21,000 रूपए) बरामद की। साथ ही शराब बनाने के उपकरण लोहे की भट्टी, सिल्वर डेकचा, नली और चार खाली केन (कुल कीमत 30,000 रूपए) भी जब्त किए गए। आरोपी से शराब रखने या विक्रय करने का कोई लाइसेंस प्रस्तुत न करने पर उसे धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक सुरेश शर्मा, प्रधान आरक्षक इकबाल अहमद, आरक्षक अतर सिंह रावत, लालसिंह, रविन्द्र धाकड़ एवं महिला आरक्षक निशा गौड़ शामिल रहे।


