पोहरी में डीपीसी ने ली शाला प्रभारियों की बैठक, बोले- लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई

MP DARPAN
0

शिवपुरी। शैक्षणिक कार्यों में गुणवत्ता एवं जवाबदेही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मंगलवार को आईटीआई परिसर पोहरी में विकासखंड स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला परियोजना समन्वयक दफेदार सिंह सिकरवार ने की।

बैठक में डीपीसी सिकरवार ने समस्त शाला प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि चाइल्ड ट्रैकिंग सर्वे कार्य 7 दिवस में पूर्ण करें, गणवेश के फेल्ड खाते अपडेट करें तथा विद्यार्थियों का नामांकन शत-प्रतिशत सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ड्रॉपआउट बच्चों को पुन: जोड़ा जाए और दिव्यांग छात्र-छात्राओं का चिन्हांकन शीघ्र किया जाए। डीपीसी ने आगे कहा कि शिक्षकों को एफएलएन वर्कबुक एवं शिक्षक संदर्शिका का नियमित उपयोग करते हुए शैक्षणिक गतिविधियों को गति देना चाहिए। विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने हेतु पालक-शिक्षक संवाद को प्राथमिकता दें और सम्पर्क पंजी नियमित रूप से संधारित करें। उन्होंने आगामी अर्धवार्षिक परीक्षा एवं ओलंपियाड की तैयारियों को भी समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही यूडाइस पोर्टल पर शिक्षक, विद्यालय एवं विद्यार्थियों की प्रोफाइल पूर्ण करने पर बल दिया। बैठक के दौरान जिला प्रोग्रामर जुगराम प्रजापति ने पोर्टल से संबंधित तकनीकी समस्याओं का समाधान कराया, जबकि बीआरसीसी शिवचरण लाल जाटव ने सभी शाला प्रभारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित समयसीमा में सभी कार्य पूर्ण करें। डीपीसी सिकरवार ने चेतावनी दी कि निर्देशों की अवहेलना करने वाले शिक्षकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top