पिपरसमां रेलवे क्रॉसिंग पर दिनदहाड़े मां-बेटे से लूट, कट्टा और चाकू की नोक पर छीने मंगलसूत्र

MP DARPAN
0

शिवपुरी। शहर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वे दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देने से भी नहीं हिचक रहे। कोतवाली थाना क्षेत्र के पिपरसमां रेलवे क्रॉसिंग के पास मंगलवार को स्कूटी सवार मां-बेटे से कट्टा और चाकू की नोक पर बदमाशों ने मंगलसूत्र लूट लिए।

जानकारी के अनुसार, कोठी नंबर 26 निवासी नीतू शर्मा अपने बेटे के साथ स्कूटी से अपने पैतृक गांव ठेह जा रही थीं। तभी पीछे से बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। एक ने बेटे की कनपटी पर कट्टा तान दिया, दूसरे ने नीतू शर्मा के गले पर चाकू रख दिया और तीसरे ने उनके गले से लगभग डेढ़ तोले के दो मंगलसूत्र छीन लिए। घटना के बाद तीनों बदमाश फरार हो गए। भयभीत मां-बेटे किसी तरह कोतवाली पहुंचे और पूरी घटना बताई। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। कोतवाली पुलिस का कहना है कि बदमाशों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। इस दिनदहाड़े हुई लूट से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top