शिवपुरी। पिछड़ा-शोषित समाज स्वयं सेवक संघ भोपाल म.प्र. (पीएस-5) के तत्वावधान में प्रतिनिधित्व (आरक्षण) विषय पर कम्युनिटी हॉल में एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार में मुख्य मार्गदर्शक के रूप में प्रदेशाध्यक्ष पीएस-5 डॉ. रावण वर्मा उपस्थित रहे जबकि विशेष मार्गदर्शक के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष ओबीसी फ्रंट प्रकाश सिंह धाकड़, पूर्व जिपं सदस्य नरवर दीनदयाल जाटव, लक्ष्मण सिंह कुशवाह, अजाक्स जिलाध्यक्ष कमल कोड़े, वरिष्ठ समाजसेवी कल्लाराम राजे, प्रदेश महासचिव ओबीसी फ्रंट मप्र राजकुमार राजपूत, नवलसिंह निगम जिलाध्यक्ष पीएस-5 ग्वालियर, हरिओम जाटव वरिष्ठ समाजसेवी उपस्थित रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेमनारायण जाअव जिलाध्यक्ष पीएस-5 शिवपुरी द्वारा की गई। कार्यक्रम के संयोजक दीपक खन्ना जिलाध्यक्ष शहर पीएस-5 शिवपुरी रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर किया गया। सेमीनार को संबोधित करते हुए मुख्य मार्गदर्शक डॉ. वर्मा ने आरक्षण का विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने इस ओर भी ध्यान दिलाया कि बाबा साहेब आंबेडकर दलितों के ही नहीं, बल्कि सभी पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए आवाज़ उठाते थे। इसलिए आज हम सबको जागरुक होने की आवश्यकता है और बाबा साहब द्वारा निर्मित संविधान की रक्षा करनी है। अन्य वक्ताओं ने कहा कि संविधान विरोधी लोगों द्वारा आरक्षण के संबंध में भ्रम फैलाया जा रहा है जबकि आरक्षण एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के प्रतिनिधित्व दिये जाने की संवैधानिक व्यवस्था है। इसके अलावा आरक्षण के विषय में संवैधानिक प्रावधान तथा तथ्यात्मक जानकारी दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित हुए। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन गिर्राज द्वारा किया गया।


