पुलिस पर लगाया कांग्रेस सरकार के पक्ष में काम करने का आरोप
शिवपुरी। गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ. केपी यादव ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान शिवपुरी की गंभीर समस्या बन चुके ड्रग कारोबार और अवैध उत्खनन का मुद्दा उठाया। श्री यादव ने क्षेत्र की इन समस्याओं पर सरकार का ध्यानाकर्षण किया। सांसद यादव ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र में ड्रग माफिया, चरस, गांजा, अफीम का कारोबार कर रहे हंै जिससे क्षेत्र में इन माफियाओं का आतंक बढ़ गया है। अभी हाल ही में स्मैक के कारण एक 19 वर्षीय बच्ची की हत्या हो गई है और स्मैक के कारण एक पुलिसकर्मी की भी मौत हुई है। इस मामले में कुछ पुलिसकर्मियों को शंका के आधार पर दूसरे क्षेत्र में पहुंचाया गया है। स्मैक के कारण अपहरण की घटनाएं भी बढ़ रही हैं। एक बच्ची को हाल ही उज्जैन से बरामद किया है और कई बच्चे अभी भी गायब हैं। ऐसी अराजकता के कारण बच्चे स्कूल जाने से कतरा रहे हैं और माता पिता बच्चों को स्कूल भी नहीं भेज पा रहे हैं। क्षेत्र में अवैध उत्खनन का कारोबार भी जोरों पर चल रहा है जिसमें पुलिस की लिप्तता बनी हुई है। ड्रग माफिया छोटे छोटे शहरों को टारगेट कर वहां पर नशे का कारोबार कर रहे हैं और इन अवैध धंधों में पुलिस की संलिप्तता भी स्पष्ट रूप से सामने आई है। स्मैक के काले कारोबार पर लगाम लगाने पर पुलिस असफल है। मध्यप्रदेश में सत्ता पक्ष की कांग्रेस सरकार पुलिस को अपने कार्य कराने के लिए इस्तेमाल कर रही है और पुलिस इन समस्याओं को छोड़कर कांग्रेसियों के काम करने में लगी हुई है। जिससे कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है।

