करैरा में कै. माधवराव सिंधिया के पुण्य स्मृति में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर 30 सितम्बर को

MP DARPAN
0
करैरा क्षेत्र के नागरिक स्वास्थ्य शिविर का लाभ ज्यादा से ज्यादा लेवें: विधायक जसवंत जाटव
करैरा। विधानसभा क्षेत्र का करैरा के विधायक जसवंत जाटव ने करैरा क्षेत्र के नागरिकों से अपील की है कि कल 30 सितंबर को होटल मानसरोवर में लगने वाले स्वास्थ्य शिविर का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेवे। उक्त स्वास्थ्य शिविर में देश के जाने-माने चिकित्सक पधार रहे हैं, चिकित्सकों द्वारा उचित परामर्श देकर मरीजों का इलाज किया जाएगा।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा स्व. श्रीमंत माधवराव सिंधिया की पुण्य स्मृति में करैरा में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में दवा भी निःशुल्क वितरित की जाएगी। जानकारी देते हुए ब्लॉक कॉग्रेस अध्यक्ष बीनस गोयल, एवम शहर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी करैरा असलम खान ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर 30 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से होटल मानसरोवर में आयोजित किया जा रहा है। आम जन से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग उपस्थित होकर शिविर का लाभ लेवे। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ विकास मलिक ऑर्थोडॉन्टिक दिल्ली, डॉ. अभिनव मैथ्यू डेंटल सर्जन जयपुर, डॉ. कविता गर्ग स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. सुशील वर्मा फिजीशियन सर्जन, डॉ. एचपी जैन नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ रत्नेश जैन मेडिकल विशेषज्ञ, डॉ. निसार अहमद शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ. एसपीएस रघुवंशी हड्डी रोग विशेषज्ञ शिवपुरी सहित बाहर से आ रहे है। विशेष सहयोग के रूप में करेरा की डेंटल स्पेशलिस्ट एवं नगर की समाजसेवी डॉ. श्वेता शर्मा का विशेष सहयोग भी रहेगा। शिविर में कॉंग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ नगर के समाजसेवी बंधु भी मरीजों को शिविर में आने के लिए प्रेरित कर रहे है। शिविर के प्रचार प्रसार के लिए ऑटो में माईक लगाकर एलाउंस तथा पर्चे छपवाकर वितरित किये जा रहे है, जिससे ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठा सके।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top