सिंधिया को प्रदेशाध्यक्ष नहीं बनाया तो पार्टी के मंत्रियों और विधायकों को नहीं करने दिया जाएगा शहर में प्रवेश

MP DARPAN
0
सिंधिया के समर्थन में कै.महाराजा माधवराव सिंधिया स्मृति न्यास के सदस्य बैठे धरने पर
शिवपुरी। शहर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कै.महाराजा माधवराव सिंधिया स्मृति न्यास के पदाधिकारी और सदस्य आज माधवचौक पर शिवपुरी टॉकीज के नीचे पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस का प्रदेशाध्यक्ष बनाए जाने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरने पर बैठ गए हैं। धरने पर बैठे कांग्रेस नेताओं ने अल्टीमेटम दिया है कि यदि सिंधिया को प्रदेशाध्यक्ष नहीं बनाया गया तो कांग्रेस के मंत्री और विधायकों को शहर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा तथा मांग पूरी न होने पर सभी कांग्रेस कार्यकर्ता सामूहिक रूप से पार्टी से इस्तीफे दे देंगे।
धरने पर बैठने वाले प्रमुख लोगों में पूर्व नपाध्यक्ष जगमोहन सिंह सेंगर, कोलारस नपं अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे, नपाध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता और लोकल ट्रक ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष अब्दुल रफीक अप्पल, खलील खान, पूर्व युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामकुमार शर्मा, शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राकेश जैन आमोल, रमेश बंजारा, योगेश करारे, पूर्व पार्षद संजय गुप्ता, सफदर वेग मिर्जा, अनिल उत्साही, राजेश बिहारी पाठक, इब्राहिम खान, निर्भय सिंह हीरा, मनोज खटीक, एड. आनंद धाकड़, मनोज मंत्री, बृजेश धाकड़, जुबेर खान, सलीम खान, जामदार वकील, हरीश खटीक, अतीक खान सहित अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता और न्यास के पदाधिकारी मौजूद थे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top