एनसीसी केडेटों द्वारा मेगा स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ

MP DARPAN
0
शिवपुरी। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में तथा 35 बटालियन एनसीसी शिवपुरी के कमान अधिकारी कर्नल एसके सिसौदिया के निर्देश पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी की एनसीसी इकाईयों के केडेटों द्वारा स्वच्छता पखवाड़े का प्रारंभ किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में ए कंपनी के एनसीसीअधिकारी ले. गजेन्द्र कुमार सक्सैना ने बताया कि यह पखवाड़ा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। जिसके अंतर्गत ग्रुप मुख्यालय से प्राप्त केलेण्डर के अनुसार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जावेंगे। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. महेन्द्र कुमार ने केडेटों को महाविद्यालय प्रांगण स्वच्छ रखने हेतु निर्देशित किया। मुख्य वक्ता के रूप में राजनीति विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. पुनीत कुमार ने बताया कि किस प्रकार हम अपने शहर को स्वच्छ रखने में अपना योगदान दे सकते हैं तथा इसकी शुरूआत आज से ही महाविद्यालय को स्वच्छ रखकर की जावे। कार्यक्रम के अंत में ले. गजेन्द्र कुमार सक्सैना द्वारा केडेटों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में डॉ. यूसी गुप्ता, अन्डर अफसर सचिन धाकड़, पवन शर्मा, रोहित राज झा के साथ-साथ एक सैकड़ा एनसीसी केडेट उपस्थित रहे। 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top