शिवपुरी। शहर में विद्युत चोरी की रोकथाम किए जाने हेतु कॉलसेंटर का गठन किया गया है। उक्त कॉल सेंटर के मोबाइल नम्बर 9425314845 पर कोई भी व्यक्ति चोरी करने वालों की जानकारी, स्थान के फोटो, वीडियों एवं व्हाटसअप मैसेज अपलोड करके दे सकता है। संबंधित के द्वारा दी गई सूचना पूरी तरह से गुप्त रखी जाएगी।
उपमहाप्रबंधक (संचा-संधा) शिवपुरी प्रथम संभाग ने बताया कि शहर में घरेलू एवं गैर घरेलू सम्मानीय उपभोक्ताओं के कनेक्शनों के स्वीकृत विद्यमान भार के अतिरिक्त वर्तमान में उपयोग किए जा रहे भार के अनुसार भार वृद्धि किए जाने, मासिक विद्युत देयक आसानी से भुगतान किए जाने के लिए पोस्ट आफिस शाखाओं में जमा करने की सुविधा तथा विद्युत चोरी की रोकथाम किए जाने के लिए कॉल सेंटर की भी स्थापना की गई है। शिवपुरी शहर के गैर घरेलू एवं घरेलू उपभोक्ता अपने दुकान अथवा घर में विद्युत उपकरणों जैसे एसी व अन्य उपकरणों की वृद्धि के कारण कनेक्शनों की भार वृद्धि का आवेदन एवं सप्लाई अफोर्डिंग चार्जेस जमा कर 30 सितम्बर 2019 तक भार वृद्धि करा सकते है। जिसमें कोई अतिरिक्त चार्जेस देय नहीं है। निर्धारित तिथि के उपरांत उनके कनेक्शनों की चैकिंग के दौरान भार वृद्धि पाए जाने पर उनके विरूद्ध प्रकरण तैयार कर दण्डात्मक कार्यवाही एवं नियमानुसार जुर्माना बसूल किया जाएगा। उपभोक्ताओं द्वारा मासिक विद्युत देयकों के भुगतान कस्टमगेट, न्यू ब्लॉक, चाबीघर एवं आईटीआई कार्यालय पर तथा चाबीघर पर स्थापित एटीपी मशीन, पोस्ट आफिस शाखाओं में जाकर किया जा सकता है। उपभोक्ता विद्युत देयक का भुगतान मोबाइल एवं आनलाईन के माध्यम से एमपीसीजेड, पेटीएम, पे-फोन एवं अन्य एप से करके छूट तथा केशबैक सुविधा का लाभ ले सकते है। उपमहाप्रबंधक (संचा-संधा) शिवपुरी प्रथम संभाग ने शहर के सभी सम्मानीय उपभोक्ताओं से अपील की है कि ऐसे उपभोक्ता जिनके कनेक्शनों का भार बढ़ गया है वे कार्यालय में अपना बिल एवं आवेदन प्रस्तुत कर 30 सितम्बर 2019 के पूर्व कनेक्शनों की भार वृद्धि कराया जाना सुनिश्चित कराए। जिससे चैकिंग के दौरान की जाने वाली कार्यवाही से बचा जा सके।


