प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर चिकित्सा शिविर संपन्न

MP DARPAN
0
*सैकड़ों छात्रा छात्राओं ने लिया भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के शिविर में लाभ 
शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी जिला शिवपुरी द्वारा यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा आज चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन एकता हायर सेकेंडरी स्कूल पर किया गया। इस चिकित्सा शिविर में चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. राजेंद्र गुप्ता, जिला संयोजक डॉ. शैलेंद्र गुप्ता, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुनीता गुप्ता, होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. राकेश राठौर एवं डॉ अजीत राणा द्वारा सैकड़ों छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं उन्हें मौसमी बीमारियों से बचाव की जानकारी एवं दवाएं प्रदान की।
चिकित्सा शिविर में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार शरीर में कोई रोग होता है उसे चिकित्सक ठीक करता है। पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, पूर्व राज्य मंत्री राजू बाथम ने कहा कि सेहत ही जीवन की सबसे बड़ी पूंजी होती है यदि मनुष्य स्वस्थ है तो वह अपना परिवार और समाज के विकास में अपना योगदान प्रदान करता है हमारा यह दायित्व बनता है कि हम अपने घर के साथ-साथ, अपने आस-पड़ोस, मोहल्ले में भी साफ सफाई रखें। पूर्व विधायक प्रहलाद भारती जिला महामंत्री  ओम प्रकाश शर्मा गुरु अशोक खंडेलवाल नगर मंडल अध्यक्ष भानु दुबे महामंत्री हरिओम राठौर संदीप भार्गव एवं स्कूल के संचालक प्रिंस उपाध्याय का विशेष सहयोग रहा।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top