मांझी आरक्षण के लिए समाज को एकजुटता का संदेश देना होगा: संजय निषाद

MP DARPAN
0
मांझी समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न
शिवपुरी। मांझी के समाज के प्रतिभाशाली बच्चों का उद्धार तब होगा जब इन्हें मांझी आरक्षण लाभ मिलेगा, हमने जिन्हें वोट दिया है उनसे अब काम करवाओ और समाज की आवाज को भोपाल से लेकर दिल्ली तक पहुंचाओ, समाज को एकजुटता दिखाना जरूरी है। हमारी समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है इस समाज में भी महाराज निषादराज जैसे राजा थे लेकिन अब इस समाज को राजा बनाने के लिए आरक्षण की आवश्यकता है जिस दिन समाज को आरक्षण का लाभ मिलेगा समाज उस दिन एक बार फिर से राजा बन जाएगी। यह बात आज मांझी समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में उत्तरप्रदेश से आए निषाद राज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार निषाद ने कही। इस अवसर पर कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय अण्डर 23 क्रिकेट टीम के कप्तान राहुल बाथम मौजूद थे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व राज्यमंत्री राजू बाथम ने की। 
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए निषाद राज पार्टी के राष्ट्रीय संजय कुमार निषाद ने कहा कि माझी समाज के सभी लोगों को एक झण्डे के नीचे आकर अपनी आवाज को बुलंद करना होगा, उन्होेंने कहा कि समाज का वोट बैंक पूरे भारत में अच्छी संख्या में है फिर भी समाज आज आरक्षण से वंचित है, उन्होंने कहा कि अब जो पार्टी या दल माॅझी समाज की बात करेगा वही देश पर राज करेगा। इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री राजू बाथम ने समाज को एकजुटता का संदेश देते हुए कहा कि समाज को एकजुट रहकर समाज के विकास में सहयोग करना चाहिए, उन्होंने इस अवसर पर प्रतिभाशाली बच्चों को उनकी सफलता पर बधाईयां दीं। राहुल बाथम ने छात्र-छात्राओं से कहा वे जिस क्षेत्र में जाना चाहते हैं उस क्षेत्र के लिए अपना 100 प्रतिशत योगदान दें, सफलता जरूर मिलेगी। माॅझी समाज ने कार्यक्रम में दो सैंकड़ा से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान किया। कार्यक्रम में उत्तरप्रदेश के अलावा मध्यप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए समाज के पदाधिकारी भी मौजूद थे। कार्यक्रम का सफल संचालन अजय बाथम द्वारा किया गया। कार्यक्रम संयोजक राजेश बाथम जिलाध्यक्ष माझी समाज ने सभी मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया। 
मप्र के खिलाड़ियों को क्रिकेट में मौके तो मिलते हैं मगर वे मौका भुना नहीं पाते: राहुल बाथम
मप्र के क्रिकेटरों की ही कहीं न कहीं कमी रह जाती है इसलिए वे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान नहीं बना पाते, मप्र के खिलाड़ियों को मौके तो कई बार मिले मगर उनके प्रदर्शन में निरंतरता न होने के चलते वे अपना स्थान पक्का नहीं कर पाते है। यह बात अण्डर 23 भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान राहुल बाथम ने आज प्रेस से चर्चा करते हुए कही। वे आज माॅझी समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि आए हुए थे। उन्होंने बताया कि कहीं न कहीं गलती हम खिलाड़ियों की है क्योंकि हमें मौका मिलता है और अगर हम मौका नहीं भुना पाये तो इसके लिए हम जिम्मेदार हैं, इसके लिए एसोसिएशन या सरकार दोषी नहीं है। उन्होंने कहा कि मप्र में खिलाड़ियों को भरपूर समर्थन सरकार से मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मेरा अगला लक्ष्य रणजी ट्राॅफी में अच्छा प्रदर्शन करना है जिससे मैं भारतीय क्रिकेट की मुख्य टीम में अपना स्थान बना सकूं। आईपीएल के सम्बन्ध में युवा क्रिकेटर राहुल बाथम का कहना था कि आईपीएल ने निश्चित तौर पर खिलाड़ियों को अच्छा प्लेट फाॅर्म दिया है, आईपीएल से ही इस समय भारतीय किकेट में कई खिलाड़ियों ने नाम कमाया है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top