किसानों के साथ धोखा कर रही है मध्यप्रदेश सरकार : रणवीर सिंह रावत

MP DARPAN
0
बाढ़ पीड़ितों के मामले में राजधर्म का पालन करें मध्य प्रदेश सरकार : सुशील रघुवंशी
जिले की पांचों विधानसभा में एसडीएम कार्यालय का घेराव कर दिया राज्यपाल के नाम ज्ञापन



शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस सरकार की लापरवाही पूर्ण रवैया बाढ़ पीड़ितों के मुआवजे एवं किसानों के मुद्दों को लेकर आज प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन राज्यपाल के नाम ज्ञापन एवं एसडीएम कार्यालय का घेराव किया इसी क्रम में जिला शिवपुरी द्वारा जिले की पांचों विधानसभा में एसडीएम कार्यालय का घेराव किया गया।
इसी क्रम में करैरा में एसडीएम कार्यालय के घेराव के दौरान पूर्व विधायक एवं किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रणवीर सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में भय और भ्रष्टाचार के साथ सरकारी लापरवाही चरम पर पहुंच गई है किसानों के साथ सरकार धोखा कर रही है तथा बाढ़ की हालातों का जायजा कराने के बजाय प्रदेश सरकार के मुखिया कमलनाथ और उनके मंत्री मंत्रालय में बैठकर बयान जारी कर रहे हैं जबकि उन्हें क्षेत्र में उतर कर किसानों के आंसू पहुंचने चाहिए थे प्रदेश सरकार तत्काल सर्वे कराकर सर्वे रिपोर्ट केंद्र सरकार की भेजिए तो केंद्र की मदद करने को तैयार है। भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी करैरा में कहा कि मध्य प्रदेश सरकार बाढ़ पीड़ितों के मामले में अपने राजधर्म का पालन करें इतनी अतिवृष्टि और बाढ़ की समस्या होने के बाद भी मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री नेता अधिकारी अभी तक बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे नहीं आए हैं और ना ही उन्होंने अभी तक कोई राहत पैकेज दिया है लेकिन केंद्र पर राहत पैकेज में असहयोग और भ्रामक आरोप लगा रहे हैं मध्यप्रदेश में अतिवृष्टि से पूरे प्रदेश के लोग चिंतित हैं जो चिंतित नहीं हैं अपने कर्तव्य का निर्वहन भी नहीं कर रहे हैं केंद्र पर आरोप लगाने से पहले आप देखें कि आपने क्या बाढ़ पीड़ितों के बीच अपने नुमाइंदे भेजें क्या नुकसान का आकलन किया जब आप ने केंद्र को अतिवृष्टि व बाढ़ के नुकसान का सर्वे ही नहीं किया और ना ही राहत का आकलन किया फिर आप पैकेज किस आधार पर मांग रहे हैं।
शिवपुरी विधानसभा  में जिला महामंत्री ओमप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय का घेराब किया ज्ञापन के दौरान पूर्व राज्यमंत्री राजू बाथम ने कहा कि मध्य प्रदेश के 52 जिलों में से 36 जिले में अत्यधिक वर्षा के कारण बहुत अधिक क्षति हुई है मध्य प्रदेश के लाखों किसानों की फसल बारिश से चौपट हो गई है लेकिन कमलनाथ की सरकार ने आज तक फसल का सर्वे नहीं कराया है और किसानों को राहत के देने पर केंद्र से पैकेज के लिए आरोप मढ़ रहे हैं जबकि प्रदेश सरकार के मुखिया उनके सभी मंत्रियों के द्वारा किसानों के खेतों पर जाकर मौके पर मौके पर जाकर वास्तविक स्थिति वास्तविक स्थिति और क्षति का जायजा नहीं लिया है जबकि सरकार का यह पहला दायित्व था कि दुखी किसानों के खेतों पर जाकर उन्हें  उन्हें आश्वासन देते लेकिन ना तो सरकार के मंत्रियों ने और ना ही माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा किसानों की दुख की घड़ी में उनके दरवाजे पर जाना उचित समझा और ना ही कोई फौरी तौर पर मुआवजा या सहायता देने की बात कही इनके इस रवैया से कांग्रेस की सरकार से किसान बहुत दुखी है और आज पूरे मध्यप्रदेश में किसानों ने सरकारी दफ्तरों को घेरा है सरकार को हटाने की मांग की हैशासन को सर्वे रिपोर्ट तैयार करनी चाहिए। कोलारस विधानसभा में भी विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन और एसडीएम कार्यालय का घेराव किया गया विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने संबोधित करते हुए कहा कि  केंद्र सरकार पूरे प्रदेश में बाढ़ पीड़ित लोगों की मदद के लिए तैयार है और हर संभव मदद करेंगे लेकिन पहले राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारी तो निभा ले श्री रघुवंशी ने कहा कि कांग्रेस को प्रदेश सरकार में बैठे लोग अपना घर भर रहे हैं सही मायने में उन्हें प्रदेश की जनता ही नहीं वे तो केवल लूट खसोट में लगे हैं जिस कारण अधिकारी भी बेलगाम हो गए और मंत्रियों तक की अनसुनी कर रहे हैं आप देखिए कितनी विडंबना है कि सरकार में मंत्री अपने ही नेताओं पर, नेता अपने मंत्री पर आरोप लगा रहे हैं फिर भी सरकार का मुखिया चुप है यह समझ में नहीं आता।
पोहरी में आंदोलन जय स्तंभ चौराहे से एकत्रित होकर एसडीएम कार्यालय का घेराव किया पोहरी में पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने कहा कि मध्य प्रदेश कि कमलनाथ सरकार किसानों के प्रति असंवेदनशील   हो गई है पूर्व में शिवराज सिंह चौहान जी की सरकार में किसानों को फसल बीमा भावांतर समर्थन मूल्य और बाढ़ पीड़ितों पर उसका तुरंत मुआवजा प्रदान किया जाता था लेकिन आज मध्य प्रदेश में हालात विपरीत हो गए हैं कमलनाथ सरकार उनके मंत्री और प्रशासन ने आज तक किसानों का सर्वे तक नहीं कराया और ना ही उन्हें कोई आर्थिक मदद की है मध्य प्रदेश का किसान बेहाल परेशान चिंतित है और मध्य प्रदेश की सरकार सोई हुई है इस कुंभकरण की नींद से जगाने के लिए पूरे प्रदेश में आज यह आंदोलन किया गया है और आगे यदि सरकार किसानों के साथ छलावा करती है तो हम जनता के और किसानों के साथ अपनी बात पूरे दमखम के साथ रखेंगे। पिछोर विधानसभा में प्रीतम लोधी के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय का घेराव किया गया संबोधित करते हुए प्रीतम लोधी ने कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार किसानों व आम जनता के साथ बदला लेने का काम कर रही है किसानों को ना ही भावंतर ना फसल बीमा अभी बाढ़ पीड़ितों के लिए किसी भी तरह का मुआवजा नहीं दिया और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे लादे जा रहे हैं  इस अवसर पर पांचों विधानसभाओं में जिले भर के सभी कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों की संख्या में भाग लिया और कांग्रेस की निकम्मी सरकार को चेतावनी दी और कहा कि मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी किसानों व आम जनता के साथ है यदि उनके हितों पर कुठाराघात किया जाता है तो हम आंदोलन  करेंगे। शिवपुरी में ज्ञापन के दौरान पूर्व विधायक ओमप्रकाश खटीक विष्णु जैमिनी ओमी जैन अशोक खंडेलवाल हेमंत ओझा नवाब सिंह कुशवाह  जडेल सिंह गुर्जर भानु दुबे डॉ राकेश राठौर हरिओम राठौर दिनेश रावत केरण लोधी करैरा में अरविंद बेडर जयप्रकाश सोनी सुनील गुप्ता धर्मेंद्र शर्मा हेमंत शर्मा कोलारस में  विपिन  खेमरिया  हेमपाल दांगी रामू बिंदल राधेश्याम बंसल नन्नू सोनी राम सरैया जगदीश यादव अजय रघुवंशी पोहरी में पृथ्वीराज सिंह हरनारायण कुशवाह विवेक पालीवाल रामबाबू मंगल दिलीप मुद्गल शैलेंद्र शर्मा डॉक्टर हरिशंकर धाकड़ शुभम शर्मा पिछोर में सुनील लोधी भानु जैन बनवारी लाल श्रीवास्तव मनीष अग्रवाल दिवाकर अग्रवाल सहित हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top