शिवपुरी। शिवपुरी के वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार प्रमोद भार्गव को राज्य शासन ने संभाग स्तरीय अधिमान्यता कमेटी में सदस्य मनोनीत किया है। संभाग स्तरीय अधिमान्यता कमेटी में प्रमोद भार्गव शिवपुरी के अकेले पत्रकार हैं। श्री भार्गव पहले भी संभाग स्तरीय अधिमान्यता कमेटी सदस्य रह चुके हैं। उनके मनोनयन पर शिवपुरी के पत्रकारों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी है। बधाई देने वालों में वरिष्ठ समाजसेवी महेंद्र गोयल, डॉ. रामकुमार शिवहरे, पत्रकार अशोक कोचेटा, ललित मोहन गोयल, विपिन शुक्ला, उमेश भारद्वाज, संजीव जैन बांझल, सेमुअलदास, इस्लाम शाह, दशरथ परिहार, देवू समाधिया, रोहित मिश्रा, वीरेन्द्र चौधरी, केदार सिंह गोलिया, सुरेश कुशवाह, अजय खैमरिया, रंजीत गुप्ता, प्रांजल भार्गव, मनोज भार्गव, लोकेंद्र सेंगर, राजू शर्मा, लालू शर्मा, विकास दण्डौतिया, रिंकू सैन, नरेंद्र शर्मा, रिंकू जैन, मंगलम के सचिव राजेंद्र मजेजी आदि शामिल हैं।


