शिवपुरी। पिछोर के छत्रसाल महाविद्यालय में आज शुक्रवार को परीक्षा देने आए एक छात्र की कुछ युवकों ने डंडों से बुरी तरह पिटाई लगा दी। पिटाई का वीडियों भी वायरल हो रहा है। जिसमें युवक डंडों से छात्र को पीट रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने घायल छात्र की रिपोर्ट पर आरोपी युवकों के खिलाफ मामूली धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। पिटाई का कारण पुरानी रंजिश बताई जाती है।
बताया जाता है कि पिछोर के छत्रसाल महाविद्यालय में आज आशुतोष यादव निवासी पनीहारा थाना खनियांधाना पेपर देने कॉलेज आया हुआ था। तभी पुरानी रंजिश के चलते आरोपी सतेंद्र बुंदेला, नातीराजा, विसम्भर ठाकुर और छोटू यादव ने पहले तो उसे गंदी-गंदी गालियां दी और बाद में उसे लाठियों और डंडों से पीटना शुरू कर दिया। आशुतोष को बचाने जब रामू और शिवप्रताप आए तो आरोपियों ने उन्हें भी पीटा। पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें आरोपीगण छात्र की जमकर पिटाई लगा रहे हैं। इस पिटाई के बाद छात्र आशुतोष के सिर और हाथ पैरों में गंभीर चोटे आईं हैं। पुलिस ने घायल छात्र की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज तो कर लिया। लेकिन घायल पक्ष का कहना है कि पुलिस ने राजनैतिक दबाव के चलते छोटी मोटी धाराओं में कायमी की है। जबकि छात्र और उसके साथियों के सिर में गंभीर चोटे आईं हैं।


