अवैध हथियार लेकर घूम रहे एक स्थाई वांरटी को पुलिस ने पकड़ा

MP DARPAN
0
शिवपुरी। सिरसौद पुलिस ने अवैध हथियार लेकर बारदात की नियत से घूम रहे आरोपी अजमेर पुत्र दामोदर रावत उम्र 45 साल निवासी गोबारीपुरा को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से 315 बोर की देशी रायफल मय जिंदाराउंड बरामद किए गए हैं। आरोपियों के विरूद्ध 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। 
थाना प्रभारी सिरसौद उनि. रघुवीर सिंह धाकड़ को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम खोरघार में एक व्यक्ति अवैध हथियार लिये घूम रहा है सूचना पर से पुलिस टीम के साथ मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देकर आरोपी अजमेर पुत्र दामोदर रावत को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध  हथियार बरामद किए गए हैं। उक्त स्थाई वारण्टी थाना सिरसौद का निगरानी बदमाश है एवं उक्त स्थाई वारण्टी पिछले पांच-छ: माह से माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 148/08 धारा 354, 456 भादवि एवं एससी एसटी एक्ट में फरार चल रहा था। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरसौद उनि. रघुवीर सिंह धाकड, सउनि निरंजन त्रिर्की, प्रआर. महाराज सिंह, आर. संतोष वैश, प्रदीप गुर्जर एवं आर. गजेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top