शिवपुरी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ब्राह्मण समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन शिवपुरी में 24 मई को गांधी पार्क में आयोजित किया जाएगा।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में ब्राह्मण समाज के बृजेश शर्मा बमरा एवं धर्मेंद्र भारद्वाज डेड़री ने बताया कि ब्राह्मण समाज का 10 वा विवाह सम्मेलन 24 मई को शिवपुरी शहर में रखा गया है विवाह सम्मेलन समिति के सचिव राजकुमार सरैया एवं महावीर मुद्गल ने कहा सम्मेलन की तैयारियां समिति द्वारा अभी से की जा रही हैं समिति द्वारा 15 फरवरी से पंजीयन प्रारंभ किए जाएंगे जिसमें वर वधु की उम्र शासन के नियम अनुसार वर की उम्र 21 होना चाहिए तथा वधू की उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए नाबालिक वर वधू के अभिभावक विवाह हेतु संपर्क ना करें उम्र के लिए वर वधु को अपनी अंकसूची की छाया प्रति देनी होगी जो प्रधानाध्यापक से प्रमाणित होना चाहिए तथा तीन फोटो वोटर आईडी आधार कार्ड राशन कार्ड समग्र आईडी बैंक पासबुक की छाया प्रति प्रस्तुत कराएं एवं वधु के नाम से एसबीआई बैंक का खाता होना चाहिए इन सभी डॉक्यूमेंट की छाया प्रति देना अनिवार्य होगा। अतः समाज से अनुरोध है सम्मेलन को सफल बनाने की अपील अभी से की है।

