संगीत प्रेमियों ने मनाया गणतंत्र दिवस पर्व
शिवपुरी। भारत उत्सव प्रधान देश है हमारे देश में अनेक सामाजिक सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन होते रहते हैं किंतु राष्ट्रीय पर्वों को संपूर्ण राष्ट्र द्वारा मनाया जाता है इसी क्रम में शिवपुरी के जहांगीर संगीत स्टूडियो में गणतंत्र दिवस का पर्व उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम के सूत्रधार अनुपम जैन (सर) ने कहा कि 26 जनवरी सन 1950 को हमारे स्वतंत्र देश में हमारा भारतीय संविधान लागू किया गया था। जहांगीर खान ने अपनी सुमधुर आवाज में मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोती गाकर सबका मन मोह लिया इस मौके पर जकी खान ने धरती सुनहरी अंबर नीला हर मौसम रंगीला ऐसा देश है मेरा गाकर सबका मन मोह लिया शाकिर अली मामू ने मेरी शान तिरंगा है मेरी जान तिरंगा है गाकर माहौल को राष्ट्रीयता की भावना से ओतप्रोत कर दिया। मुकेश आचार्य ने गाया छोड़ो कल की बातें कल की बात पुरानी, राऊफ भाई ने गाया नफरत की लाठी तोड़ो, हरीश ने गाया कर चले हम फिदा, शेखर यादव ने गाया मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन, अब्दुल समद ने गाया देखो वीर जवानों, सलीम भाई ने दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए गाया जिसको श्रोताओं ने खूब सराहा। श्रोताओं में अजीम खान, शाफिया खान, मनोज शर्मा, गंगा प्रसाद कुशवाहा, शाहिद खान आदि उपस्थित थे अंत में कार्यक्रम का समापन जकी खान द्वारा किया गया।


