दीपक कुशवाह
नरवर। पुलिस एवं सेना भर्ती में इच्छुक रहने वाले प्रतियोगियों के हित को ध्यान में रखते हुए नरवर ग्राम सुल्तानपुर में आज कांग्रेस जिला संगठन मंत्री रूप सिंह कुशवाहा के एवं फौजी भाइयों के विशेष सानिध्य में आयोजित प्रतियोगिता में लगभग 100 से अधिक धावकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के मुताबिक दौड़ प्रतियोगिता ग्राम सुल्तानपुर के प्राइमरी स्कूल से उरवाह के प्राइमरी स्कूल तक लगभग 5 किलोमीटर की रखी गई थी जिसे प्रात: आज 9:30 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त मौके पर धावकों के समय गणना हेतु विशेष प्रशिक्षित लोगों की मदद ली गई थी जिसमें क्षेत्र के आसपास के धावकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया जिसमें रवि जाटव को प्रथम पुरस्कार 2100, द्वितीय पुरस्कार रवि कुशवाह 1100, तृतीय पुरस्कार नरेंद्र कुशवाहा 551 एवं 4 से 10 तक के धावकों को मेडल एवं पुरस्कार से सम्मानित किया गया जिनमें रणवीर पाल नवल कुशवाहा धर्मेंद्र गोपाल कुशवाह जयवीर जगदीश नवल आदि को सम्मानित किया गया। उक्त मौके पर आयोजक रूप सिंह कुशवाहा ने कहा कि नरवर क्षेत्र के युवाओं की प्रतिभा को उभारने दौड़ का आयोजन किया। आज की प्रतियोगिता को देखते हुए समय-समय पर यदि उक्त प्रकार के कार्यक्रम युवाओं के हित में आयोजित होते हैं तो निश्चित ही सेना आदि में भर्ती होकर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर देश की सेवा कर क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। उक्त मौके पर आयोजक मंडल के रूप सिंह कुशवाह धर्मेंद्र कुशवाहा अध्यक्ष सेवादल नरवर डॉ रघुवीर कुशवाहा बृजेश फौजी भाई दिग्विजय आदि मौजूद रहे।

