शिवपुरी। शहर के गुना बायपास पर स्थित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में लुकवासा हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने मशीनों का भ्रमण किया और उनकी जानकारी प्राप्त की।
इलैक्ट्रीशियन एनसीवीटी ट्रेड के प्रशिक्षण अधिकारी देवेन्द्र लोधा द्वारा मशीनों का प्रयोग बताया गया और सबसे महत्वपूर्ण बात उन्होंने बताया कि किसी भी मशीनरी को स्पर्श करने से पहले हमें उसकी जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है अन्यथा हमें क्षति पहुंच सकती है तथा किसी भी मशीन को चलाने में सावधानी बरतना भी चाहिए इस दौरान छात्र छात्राओं ने प्रशिक्षण अधिकारी देवेन्द्र लोधा से प्रश्न किए और उनकी जानकारी प्राप्त की उन्होंने बताया कि अगर आप आईटीआई करते हैं तो आपको रोजगार के अवसर भी अनेक होंगे जैसे कि रेल्वे, बीएसएनएल, विद्युत विभाग, शासकीय अथवा अशासकीय संस्थाओं में आपके रोजगार के अवसर है तथा आप स्वयं का भी रोजगार स्थापित कर सकते हैं वहीं मौजूद शासकीय आईटीआई के प्रभारी प्राचार्य ओपी शर्मा, जेपी कोली, और लुकवासा हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्य कृष्णा सोनी, और स्कूल के शिक्षक गण और समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।

