थाने के पीछे मिली पार्षद के भाई की लाश, हत्या की आशंका

MP DARPAN
0
मृतक के चेहरे पर मिले चोट के निशान, मौके पर मिली कच्ची शराब की थैलियां, पुलिस जांच में जुटी 
शिवपुरी। बैराड़ थाने के पीछे स्थित पुलिस लाइन में शनिवार की सुबह वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद रविशंकर नामदेव के भाई गिर्राज नामदेव की चोटिल अवस्था में लाश पड़ी मिली। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर पुलिस और मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए। जहां पुलिस ने छानबीन की तो मृतक के चेहरे पर चोट के निशान थे। जबकि मौके पर कच्ची शराब की थैलियां मिली। जिससे पुलिस को आशंका है कि गिर्राज की किसी ने हत्या की है। फिलहाल अधिकारिक रूप से पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। पुलिस का कहना है कि पीएम के बाद ही यह स्थिति स्पष्ट होगी कि गिर्राज की हत्या की गई है या उसकी मौत का कोई अन्य कारण है। फिलहाल पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। 
बैराड़ थाना प्रभारी उमेश उपाध्याय के अनुसार मृतक गिर्राज नामदेव शराब का आदी था और वह कई-कई दिनों तक घर नहीं जाता था। इस बात की पुष्टि मृतक की मां ने की है। उनका कहना था कि गिर्राज कल दोपहर घर जरूर आया था। लेकिन कुछ समय बाद ही वह चला गया। चूकि परिवार के लोगों को मालूम था कि वह नशे में रहता है और घर नहीं आता। इस कारण किसी ने उसकी रात में घर न आने पर चिंता नहीं की और आज सुबह उसकी लाश पड़ी मिली। श्री उपाध्याय का कहना है कि मृतक के आस पास कच्ची शराब के खाली पाउच भी पड़े हुए थे। जिससे इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि गिर्राज की मौत अत्याधिक शराब के नशे से हो गई हो। लेकिन उसके चेहरे पर कुछ चोट हैं। जिससे हत्या से भी इंकार नहीं किया जा सकता। हालांकि मृतक का पीएम कराया गया है और उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि गिर्राज की मौत किन परिस्थितियों में हुई है। श्री उपाध्याय के अनुसार मृतक के परिवार के अन्य सदस्य शिवपुरी थे। क्योंकि मृतक की भाभी के यहां डिलेवरी होनी थी। इस कारण बैराड़ में सिर्फ मृतक की मां ही मौजूद थी। सूचना पाकर मृतक के परिवार के अन्य सदस्य भी बैराड़ आ गए जिनसे पूछताछ की जा रही है। 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top