3 बच्चों को भिक्षावृत्ति से एवं 6 को बालश्रम से मुक्त कराया

MP DARPAN
0
विशेष किशोर पुलिस इकाई एवं बाल संरक्षण की संयुक्त कार्यवाही
शिवपुरी। जिला बाल संरक्षण इकाई एवं विशेष किशोर पुलिस इकाई के संयुक्त दल के द्वारा शहर में अभियान चलाकर बाल भिक्षुकों एवं बाल श्रमिकों की तलाश की गई। अभियान के दौरान झांसी तिराहा के पास से तीन बच्चों को भिक्षा मांगते हुए पाया। उसके बाद टीम ने टेकरी क्षेत्र में संचालित गोयल रेडीमेड स्टोर से एक 14 वर्षीय बालक,पारसनाथ रेडिमेड स्टोर से 14 वर्षीय 2 बालक, सदर बाजार स्थित गोयल बर्तन हाउस से एक बालक, नीलगर चौराहा पर चाउमीन-डोसा सेंटर से एक बालक एवं पोहरी चौराहे स्थित सीताराम हलवाई की दुकान से एक बालक को बाल श्रम से मुक्त कराया।
टीम में विशेष किशोर पुलिस इकाई प्रभारी दिनेश सिंह सेंगर, प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश शर्मा, आरक्षक चेतन बंसल, आरक्षक हर्ष झा एवं आरक्षक राकेश सिंह परिहार बाल संरक्षण इकाई से सामाजिक कार्यकर्ता जीतेश जैन एवं आउटरीच कार्यकर्ता मनीष शर्मा, चाइल्ड लाइन से संगीता चौव्हाण, हिम्मत रावत तथा विनोद परिहार मौजूद थे। विशेष किशोर पुलिस इकाई प्रभारी दिनेश सिंह सेंगर ने बताया कि सभी बच्चों को काउंसलिंग के बाद बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। समिति ने बच्चों के परिजनों को समक्ष में बुलाकर काउंसलिंग कर नियमित स्कूल भेजने की चेतावनी दी है।
इनका कहना है
पुलिस एवं बाल संरक्षण की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर तीन बच्चों को भिक्षाबृत्ति तथा 6 बच्चों को बालश्रम से मुक्त कराया है। सभी बच्चों की काउंसलिंग की गई है। बच्चों के परिजनों को उन्हें स्कूल भेजने की हिदायत दी गई है तथा नियोजकों को नोटिस जारी किए जा रहे है। 
-राघवेंद्र शर्मा,बाल संरक्षण अधिकारी,महिला एवं बाल विकास, जिला शिवपुरी
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top