शिवपुरी। गोर्वधन थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 5 हजार रूपए के ईनामी डकैत प्रथम उर्फ श्यामवीर सिंह पुत्र रामभरत गुर्जर निवासी ग्राम मौजा पोसवाल का पुरा थाना गोरमी जिला भिंड को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से पुलिस ने 12 बोर की एक नाली बड़ी बंदूक तथा 6 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। उक्त डकैत पर थाना सुभाषपुरा और गोर्वधन में हत्या प्रयास, आम्र्स एक्ट और एमपीडीपीके एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। उक्त डकैत की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा 5 हजार रूपए का ईनाम घोषित किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी गोवर्धन को सूचना मिली कि डकैत प्रहलाद गुर्जर गैंग का सक्रिय सदस्य 5 हजार रूपए का ईनामी डकैत प्रथम उर्फ श्यामवीर गुर्जर ग्राम करखउआ के जंगल में देखा गया है। इस सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में तीन टीमों का गठन कर उन्हें सर्चिंग हेतु जंगल में रवाना किया गया। सर्चिंग के दौरान डकैत प्रथम उर्फ श्यामवीर सिंह आता हुआ दिखा, जिसे पुलिस टीमों द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गोवर्धन उनि. सुरेन्द्र सिंह यादव, थाना प्रभारी सुभाषपुरा उनि राघवेंद्र सिंह यादव, ऐडी टीम प्रभारी उनि. हुकुम सिंह मीणा, सउनि प्रवीण त्रिवेदी, प्रआर. देवेन्द्र, प्रआर. उस्मान खान, आरक्षक अभिमन्यु, वीरेन्द्र सिंह, नीरज तिवारी, देवेंद्र मीणा, प्रदीप गुर्जर, सोनू गुर्जर, चंद्रभान, अनूप कुमार, हरेंद्र गुर्जर, रामनरेश एवं सुनील की भूमिका रही।