डबल मर्डर ट्रेस : पुलिस ने और दबोचे तीन आरोपी

MP DARPAN
0
बागड़ लगाने के विवाद पर ग्राम मिहावरा में दो व्यक्तियों की आरोपियों ने कर दी थी हत्या
शिवपुरी। 27 जनवरी को सीहोर थाना क्षेत्र के ग्राम मिहावरा में बागड लगाने के विवाद पर आरोपीगण द्वारा फरियादी पक्ष पर रायफल और लाठी डंडों से एक राय होकर हमला किया। जिसमें गोविंद पुत्र घनश्याम बघेल और जनवेद पुत्र जब्बूराम जाटव निवासीगण मिहावरा की मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में मुखबिर की सूचना पर आरोपीगण राजा भैया पुत्र नारायण सिंह परमार, विजय प्रताप उर्फ रिंकू पुत्र प्रहलाद चौहान एवं कृष्ण प्रताप उर्फ केेपी पुत्र राजा भैया परमार निवासीगण मिहावरा को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इस मामले में पूर्व में ही तीन आरोपी अरविंद पुत्र ध्रुव सिंह चौहान, निरपे्रंद्र पुत्र प्रहलाद सिंह चौहान और रवि पुत्र ध्रुव सिंह चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया था। 
थाना प्रभारी सीहोर राकेश कुमार को कस्बा भ्रमण के दौरान सूचना मिली कि दोहरे हत्याकांड के फरार तीन आरोपी छितरी तिराहे के पास देखे गए हैं और कहीं जाने की फिराक में हैं। इस सूचना पर थाना प्रभारी ने पुलिस टीम को सर्चिंग के लिए भेजा और छितरी तिराहे पर तीन लोग मुखबिर के बताए हुलिए खड़े हुए हैं। इस सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर उनसे पूछताछ की तो उन्होंने उगल दिया कि वह ही दोहरे हत्याकांड के आरोपी हैं। उक्त कार्रवाई में एसडीओपी करैरा आत्माराम शर्मा, थाना प्रभारी सीहोर राकेश कुमार, आरक्षक अरूण कुमार, शिवराज सिंह और हेमंत बाथम की मुख्य भूमिका रही।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top