महिला से छेड़छाड़ के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

MP DARPAN
0
शिवपुरी। सुरवाया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक महिला के साथ छेड़छाड़ के आरोपी सोनू जाट निवासी हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार करने के बाद आरोपी कंवर उर्फ सोनू पुत्र राजवीर जाटव उम्र 30 साल निवासी बड़वासनी थाना सोनीपत हरियाणा को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। 
14 फरवरी को फरियादिया द्वारा थाना सुरवाया में सूचना दी कि आरोपी सोनू जाट मेरा रास्ता रोककर छेड़छाड़ करता है और मोबाइल नम्बर की मांग करता है तथा न देने पर जान से मारने की धमकी देता है। इस सूचना पर सुरवाया पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध भादवि की धारा 354(घ), 354, 341 और 506 का अपराध पंजीबद्ध कर उसकी तलाश शुरू की। थाना प्रभारी सुरवाया को मुखबिर से सूचना मिली की उक्त फरार आरोपी सोनू जाट आज ग्राम धुबानी में देखा गया है। इस सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी  को दबोच लिया। 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top