महिला सूबेदार के बैरक में आधी रात घुसकर छेड़छाड़ करने वाला आरआई बर्खास्त

MP DARPAN
0
खंडवा। पुलिस लाइन में महिला आरक्षकों के बैरक में आधी रात को घुसकर पलंग पर लेटने और महिला सूबेदार के घर में घुसकर छेड़छाड़ करना वाला आरोपी रक्षित निरीक्षक राहुल देवलिया को पुलिस विभाग की सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा द्वारा जांच की गई थी। जिन्होंने अपनी प्राथमिक जांच में आरआई पर लगे आरोपों को प्रमाणित पाया। 
राहुल देवलिया की सर्विस बुक का अवलोकन करने पर यह पाया गया कि उस पर पूर्व में हरदा में तैनाती के दौरान एक महिला आरक्षक के साथ शारीरिक संबंध बनाने के मामले में विभागीय जांच हुई थी और आरोप सिद्ध होने पर राहुल देवलिया को 5 साल तक न्यूनतम वेतन पर रखने की सजा से दंडित किया गया था। आरआई देवलिया के आचरण की जांच रिपोर्ट के बाद एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह ने आरआई को बर्खास्त करने के लिए इंदौर रेंज आईजी विवेक शर्मा को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। आरोपी द्वारा किए गए आपराधिक कृत्य और अमर्यादित आचरण के लिए भारतीय संविधान में दी गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए राहुल देवलिया को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top