दलित की हत्या के मामले में वन विभाग का एसडीओ भी हुआ नामजद

MP DARPAN
0
रेंजर सहित 6 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार 
शिवपुरी। करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर में फोरेस्टकर्मियों की गोलीवारी से दलित युवक मदन बाल्मिक की मौत के मामले में अब वन विभाग के एसडीओ और सोनचिरैया अभ्यारण के सहायक संचालक केपी भालसे को भी नामजद किया गया है। इस मामले में ज्ञात आरोपियों के साथ जिन 4 अज्ञात व्यक्तियों के नाम एफआईआर में थे उनमें से एक एसडीओ भालसे भी शामिल हैं। इस मामले में अभी तक पुलिस ने रेंजर एसके सुरेश शर्मा सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनमें नाम हैं- गार्ड रविकांत तिवारी पुत्र हरीमोहन, नंदराम जाटव गार्ड पुत्र रघुवीर सिंह निवासी गुरूद्वारा रोड़, रामेश्वर रावत पुत्र रामपाल रावत निवासी फतेहपुर करैरा, रामनरेश सेंगर गनर पुत्र अमरसिंह सेंगर उम्र 53 वर्ष निवासी हाथीखाना रोड़ और गनर दिनेश त्रिपाठी पुत्र हरीराम त्रिपाठी निवासी नरेंद्र नगर फिजीकल थाना क्षेत्र शामिल हैं। 
करैरा एसडीओपी आत्माराम शर्मा ने बताया कि करैरा थाने में दलित मदन बाल्मिक की हत्या के मामले में 9 नामजद और 4 अज्ञात आरोपी के विरूद्ध भादवि की धारा 302, 307, 323, 294, 147, 148, 149 और एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में साक्षियों के बयान के आधार पर सौनचिरैया अभ्यारण के सहायक संचालक एसडीओ केपी भालसे को भी नामजद किया गया है। एसडीओ के नामजद होने के बाद वह परिवार सहित फरार होने में सफल हो गए हैं।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top