टोलकर्मियों की दादागिरी से परेशान वाहन चालक ने टोल पर किया फायर

MP DARPAN
0
पीछे आ रही कार में सवार लोगों को टोलकर्मियों ने घसीट-घसीट कर पीटा, पुलिस ने दर्ज किए क्रॉस मामले 
शिवपुरी। लगातार विवादों में रहने वाला पूरनखेड़ी टोल प्लाजा फिर एक नए विवाद में फस गया है। मंगलवार की शाम टोलकर्मियों की दादागिरी से परेशान एक वाहन चालक ने रिवॉल्वर से हवाई फायर कर दिया और वहां से अपना वाहन लेकर वह आरोपी फरार हो गया। घटना के बाद टोलकर्मियों ने अन्य वाहन चालकों को भी परेशान करना शुरू कर दिया और पीछे आ रही एक अन्य कार में बैठे सरदारों को कार से उतारकर उनकी जमकर मारपीट कर दी। बताया जाता है कि टोलकर्मियों ने सरदारों को कार से उतारकर घसीटते हुए ले गए। पुलिस ने इस मामले में टोलकर्मी की रिपोर्ट पर से अज्ञात के खिलाफ भादवि की धारा 308 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। जबकि टोलकर्मियों की मारपीट का शिकार हुए सरदारों की रिपोर्ट पर से पुलिस ने अज्ञात टोलकर्मियों के खिलाफ भादवि की धारा 323, 294, 506, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया। 
जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम करीब साढ़े 4 बजे एक कार पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर पहुंची। जहां लंबा जाम लगा हुआ था। बताया जाता है कि जाम में कई वाहन फसे हुए थे। उसमें एक वह वाहन भी शामिल था जिसमें कुछ सरदार बैठे हुए थे। जिनमें से एक सरदार ने टोलकर्मियों से जाम का कारण पूछा तो टोलकर्मी दादागिरी करने लगे और सरदारों के साथ अभद्रता करनी शुरू कर दी। तभी कार में बैठे एक युवक ने अपनी रिवॉल्वर निकालकर हवा में फायर कर दिया। जिससे टोल पर भगदड़ मच गई। इसके बाद कार सवार सरदार अपनी कार को भगा ले गए। घटना के बाद टोल का पूरा स्टाफ एकत्रित हो गया। उसी समय पीछे से सरदारों से भरी एक अन्य कार वहां पहुंची। जिसे टोलकर्मियों ने रोक लिया और कार में बैठे सरदारों को उन्होंने फायर करने वाले लोगों का रिश्तेदार बताया। लेकिन उक्त लोगों ने आरोपी का रिश्तेदार होने से इंकार कर दिया। इसके बाद भी टोल पर मौजूद स्टाफ ने उक्त सरदारों को कार से खींच लिया और उनको घसीटते हुए सड़क पर ले आए। जहां उनकी जमकर मारपीट की गई। किसी तरह वह सरदार आरोपी टोलकर्मियों के चंगुल से छूटकर थाने पहुंचे। जहां बलवीर सिंह पुत्र कश्मीर सिंह सिख निवासी चिंताहरण मंदिर के पास एबी रोड़ गुना की रिपोर्ट पर से अज्ञात टोलकर्मियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया। जबकि दीपेंद्र पुत्र लाखन सिंह जाट निवासी जाट मोहल्ला कोलारस की रिपोर्ट पर से अज्ञात के खिलाफ दूसरी एफआईआर दर्ज कर ली। 
विवाह समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे पीडि़त सरदार 
बताया जाता है कि टोलकर्मियों की मारपीट का शिकार हुए सरदार कोलारस में आयोजित एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए गुना से कोलारस पहुंचे थे और वह शाम के समय समारोह से निकलकर वापिस गुना जा रहे थे। तभी यह घटना घटित हो गई। 
टोल शुरू होने के बाद से लगातार विवादों में बना रहता है पूरनखेड़ी टोल 
जब से पूरनखेड़ी टोल शुरू हुआ है, तब से ही वहां विवाद होते रहते हैं। कई बार टोलकर्मियों पर अवैध वसूली के आरोप लग चुके हैं तो कई बार वाहन चालकों के साथ मारपीट करने के भी मामले सामने आए हैं, जो थाने तक पहुंचे है। लेकिन इसके बाद भी टोलकर्मियों के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया और टोल पर मौजूदकर्मी लगातार वाहन चालकों से बदसलूकी करते हुए देखे जा सकते हैं। टोल अवैध वसूली के लिए भी हमेशा सुर्खियों में रहता है। पूर्व में ओवर लोड वाहनों से अवैध वसूली की शिकायतें भी हुई है और टोल प्रबंधन और कर्मियों द्वारा वाहनों से अवैध वसूली का खुलासा करने वाले एक टोलकर्मी को इसका खामियाजा अपनी नौकरी गंवाकर और टोलकर्मियों की पिटाई खाकर भुगतना पड़ा था।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top