महिला कांग्रेस महासचिव रूचि ठाकुर ने कहा हम सब महाराज के साथ
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस में चल रहे घमासान के बीच मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव रूचि ठाकुर ने आग में घी डालने का काम किया है। महिला नेत्री ने फेसबुक पर लिखी पोस्ट में सिंधिया से अलग पार्टी बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि मैं महाराज साहब से अनुरोध करती हूं कि बड़े महाराज जिनकी पार्टी का चुनाव चिन्ह उगता सूरज था उसे पुन: जीवित करें, हम आपके साथ हैं। विदित हो कि सिंधिया और उनके समर्थकों की चाहत है कि सिंधिया को प्रदेश की कमान सौंपी जाए।
महिला नेत्री रूचि ठाकुर ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि जिनके बजूद होते हैं, वे बिना पद के भी मजबूत होते हैं। पार्टी में चल रहे द्वंद्व से प्रदेश के सभी कार्यकर्ता व्यथित हैं क्योंकि महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया की कड़ी मेहनत से ही प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी।
नरम हुए कमलनाथ
मुख्यमंत्री कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच चल रहे विवाद मेें अब सीएम कमलनाथ के तेवर नरम पड़े हैं। सिंधिया को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरी किसी से कोई नाराजी नहीं है और न ही मैं किसी से नाराज होता हूं। उन्होंने कहा कि जब मैं शिवराज सिंह चौहान से नाराज नहीं होता तो फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया से कैसे नाराज होउंगा।


