जाहिद खान पाठक मंच के संयोजक नियुक्त

MP DARPAN
0
शिवपुरी। प्रदेश की जनता के बीच साहित्यिक अभिरुचि तथा पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी, भोपाल द्वारा राज्य के सभी जिलों में पाठक मंच केन्द्रों की स्थापना की गई है। लेखक—साहित्यकार जाहिद खान को अकादमी ने हाल ही में शिवपुरी पाठक मंच का नया संयोजक नियुक्त किया है। पाठक मंच योजना के तहत साहित्य अकादमी पुस्तक चर्चा के लिए केन्द्रों को नि:शुल्क किताबें उपलब्ध कराती है। पुस्तकों का प्रति माह के क्रम में निर्धारण कर, प्रति केन्द्र संयोजकों को पुस्तक की दो—दो प्रतियां भेजी जाती हैं। जिन्हें सबसे पहले पाठक—लेखक पढ़ते हैं और फिर उसके बाद उन पर चर्चा होती है। इस साल जनवरी और फरवरी महीने की किताबें केन्द्र संयोजक के पास आ  गई हैं, जिन पर जल्द ही पाठक मंच चर्चा करेगा।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top