शिवपुरी। निषाद पार्टी महिला मोर्चा माझी समाज शिवपुरी के तत्वाधान में मांझी समाज द्वारा आज नवोदित भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ निषादराज जी की आरती के साथ हुआ। इस अवसर पर कैलाश मैनेजर द्वारा श्रीफल शॉल भेंटकर राजू बाथम का सम्मान किया गया। यहां निषाद पार्टी महिला मोर्चा माझी समाज शिवपुरी की जिलाध्यक्ष श्रीमती गंगा बाथम एवं सभी महिला सदस्यों द्वारा अभिन्दन पत्र भेंटकर भाजपा जिलाध्यक्ष का सम्मान किया।
श्रीमती गंगा बाथम ने राजू बाथम को समाजहित में उनकी सेवाओँ और राजनैतिक जीवन में उनके अभूतपूर्व सफलताओं के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम की आयोजक श्रीमती गंगा बाथम ने महिलाओं को शसक्त बनने और समाज मे आगे आकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने अपने संबोधन में सम्मान समारोह के लिए कृतज्ञता व्यक्त करते हुए मातृशक्ति और उपस्थित समाज के प्रति अपना आभार प्रकट किया एवं समाज के प्रति सदैव सेवा में प्रतिबद्ध रहने की बात कही उन्होंने शिक्षा के प्रति जागरूक रहने और समाज की 50 प्रतिशत महिला शक्ति को समाज मे अपनी सहभागिता, समाज उत्थान में आगे आकर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में मंच संचालन खुशबू बाथम ने किया एवं डॉ कैलाश बाथम ने आभार प्रकट किया, इस अवसर पर वँहा अनिताजी, लताजी, निलिमाजी, अनिता केवट, रामकली, कौशल्या, कमलेश, पुष्पा, सुशीला, कैलाश मैनेजरजी, अशोक बेटू, मनिरामजी, अमृतलालजी, सोमाजी, नरेशजी, रवि मोहनजी, दौलत, सोनू, एवं समाज के सम्मानित वरिष्ठजन, समाजबंधु एवं माताएं बहनें व युवा साथी बड़ी तादाद में उपस्थित रहे।

