दिल्ली हिंसा को देखते हुए प्रदेश में अलर्ट जारी, सरकारी कर्मचारियों के अवकाश पर जाने से रोक

MP DARPAN
0
भोपाल। दिल्ली हिंसा को देखते हुए मध्यप्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। मध्यप्रदेश के चार महानगरों सहित हर जिले में अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को अलर्ट जारी करते हुए सतर्क रहने को कहा है। इसके साथ ही इन दिनों अवकाश पर भी जाने पर रोक लगा दी गई है। जिलों में अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजा गया है। वहीं सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। 
अलर्ट जारी करते हुए कहा गया है कि सोशल मीडिया में भड़काऊ पेास्ट करने वालों और भड़काऊ भाषण देने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए। उन लोगों पर भी नजर रखी जाए जो प्रदेश के अमन व शांति को बिगाड़ सकते हैं। जिले के सभी थाना प्रभारी और सायवर सैल को सतर्क कर दिया गया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top