दिनदहाड़े भीड़ भरे बाजार से कार का शीशा तोड़कर बैग उड़ा ले गए चोर

MP DARPAN
0
चोरों के हौंसले बुलंद, पुलिस के सीसीटीव्ही कैमरे बंद मिले
शिवपुरी। शिवपुरी में चोरों के हौंसले कितने बुलंद हैं, इसका उदाहरण आज तब मिला, जब न्यू ब्लॉक में ऑरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के पास भीड़ भरे बाजार के पास खड़ी कार का दिनदहाड़े शीशा तोड़कर अज्ञात चोर उसमें रखा बेग उड़ा ले गए। बेग में कार मालिक महेंद्र गोयल के महत्वपूर्ण कागजात रखे हुए थे। घटना की रिपोर्ट पुलिस में करा दी गई है। चूकि नगर में असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए मुख्य बाजारों और चौराहों पर सीसीटीव्ही कैमरे लगाए गए हैं इस कारण आशा थी कि सीसीटीव्ही कैमरे में चोर की  हरकत कैद हो गई होगी और इससे चोर का सुराग मिल जाएगा। लेकिन पता चला कि उक्त सीसीटीव्ही कैमरे बंद हैं। जिससे चोरी की बारदात रिकॉर्ड नहीं हो सकी। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर लगभग ढ़ाई बजे कार मालिक महेंद्र गोयल के  सुपुत्र दैनिक सत्य पताका के प्रधान संपादक ललित मोहन गोयल ने यहां स्थित चौराहे पर एक कौने में अपनी पोलो कार क्रमांक एमपी 33 सी 2877 पार्क की। पास में ही ठेले वाले तथा ऑटो वाले भी खड़े हुए थे। सवा घंटे बाद जब वह लगभग 3:45 पर वापिस लौटे तो उन्होंने देखा कि उनकी कार की पिछली खिड़की का शीशा टूटा हुआ था और उसमें रखा उनका बेग गायब था। कार के नीचे ही कांच के टुकड़े बिखरे पड़े थे। आस पास के लोगों से जब पूछा तो सभी ने घटना देखने से इंकार किया और कहा कि उन्हें नहीं पता शीशा कब टूट गया और कब चोर कार में रखा बेग ले गया। इस बारदात से सनसनी फैल गई। श्री गोयल ने नागरिकों से अपील की है कि यदि उन्हें कहीं काले रंग का बेग पड़ा हुआ मिले तो इसकी सूचना उनके मोबाइल नम्बर 9425429639 पर दें। 
नशेलचियों पर चोरी का संदेह 
इस बारदात में सुलोचन सूंघने वाले नशेलचियों पर शक किया जा रहा है। इलाके में ऐसे नशेलची अक्सर घूमते हुए देखे जाते हैं। उन्होंने यह सोचकर बेग उड़ाया होगा कि शायद इसमें कुछ न कुछ नगदी या ऐसा सामान होगा, जिसे बेचकर नशे का इंतजाम किया जा सके। 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top