शिवपुरी। शिवपुरी जिले में गरीबों की सेवार्थ अनेकों सेवाभावी आगे आ रहे है। कोरोना आपदा के समय वह गरीब परिवार जिनके यहां दो वक्त का राशन नहीं था उन परिवारों को सेवाभावी लोग घर-घर पहुंचकर राशन उपलब्ध करा रहे है। इसी क्रम में कोरोना आपदा को लेकर समाजसेवी संस्था डॉ. भीमराव अंबेडकर युवा मित्र मंडल फतेहपुर के माध्यम से अपनी टीम के साथ मिलकर शिवपुरी शहर के वार्ड क्रमांक 15 फतेहपुर में 20 परिवारों के लिए 5 किलो आटा, 500 ग्राम किलो दाल व 1 किलो तेल के पैकेट, मिर्च मसाला व जरूरत की चीजें राशन के रूप में वितरित किए। यह राशन उन परिवारों में पहुंचे जहां सर्वाधिक मदद की आवश्यकता थी और आज यह परिवार राशन सामग्री ग्रहण कर अपनी मुस्कान के इस कार्य को सराहते हुए नजर आए एवं इस मौके पर डॉ. भीमराव अंबेडकर युवा मित्र मंडल फतेहपुर के सदस्यों में राजेश आर्य (शिक्षक), डीआर जाटव, शशिकांत आर्य, महेंद्र आर्य, सन्दीप आर्य, स्वदेश आर्य, अनिल आर्य, अचल आर्य, कुलदीप आर्य (पत्रकार) आदि सदस्यों ने अपना सहयोग से मिलकर यह कार्य सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए किया गया एवं लोगों ने इस कार्य को बख़ूबी सराहना की।



