नर सेवा, जन सेवा जारी रहेगी, इस विकट घड़ी में: यशोधरा राजे

MP DARPAN
0



बड़ी नोहरी की गरीब बस्ती में पहुंचकर बांटा राशन
शिवपुरी। राजमाता विजयाराजे सिंधिया ट्रस्ट द्वारा विगत 15 दिनों से शिवपुरी की गरीब बस्तियों में पहुंचकर चेयरमैन लोकप्रिय जननेता एवं स्थानीय विधायक यशोधरा राजे सिंधिया के कुशल मार्गदर्शन में लगातार राशन सामग्री का वितरण किया जा रहा है। खासबात यह है कि इस दौरान शासन की गाइड लाइन सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णत: पालन किया जा रहा है। यशोधरा राजे सिंधिया ने 
खोल दे पंख मेरे, कहता है परिंदा, अभी और उड़ान बाकी है।
जमीं नहीं है मंजिल मेरी, अभी पूरा आसमान बाकी है।।
नर सेवा, जन सेवा जारी रहेगी, इस विकट घड़ी में।
 
इन पंक्तियों के माध्यम से इस विकट घड़ी में समाजसेवा का अभूतपूर्व संदेश दिया। आज बड़ी नोहरीकला में राशन सामग्री वितरण की गई। इस अवसर पर सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय के निजी सचिव राजेंद्र शिवहरे ,कप्तान यादव एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष  विपुल जैमिनी, डॉ रश्मि गुप्ता, मंगल सिंगर, अमरदीप शर्मा, देवेंद्र कुशवाहा अन्य भाजपा कार्यकर्ता सहयोग के लिए उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top