शिवपुरी। शहर के सईसपुरा में मुंबई से लौटे एक आरोपी फरीद खान पुत्र बुद्धेखान ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा उसके घर पर चस्पा किए गए होम क्वारैंटाईन के आदेश का पर्चा फाड़ दिया और वह स्वास्थ्य विभाग के निर्देश की अव्हेलना करते हुए कॉलोनी में घूमता रहा। इस पर पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 270, 271, 188, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 56 सहित महामारी अधिनियम 1897 की धारा 3 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
जानकारी के अनुसार फरीद पुत्र बुद्धेखान बीते दिनों मुंबई से लौटकर शिवपुरी आया था। जिसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को मिली तो स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसकी घर पर जाकर स्क्रीनिंग की और आरोपी फरीद को होम क्वारैंटाईन कर दिया और उसके बाद उसके घर पर होम क्वारैंटाईन का पर्चा भी चस्पा किया। बताया जाता है कि पर्चा चस्पा करने के दूसरे दिन ही आरोपी ने घर के बाहर लगा होम क्वारैंटाईन का पर्चा फाड़कर फैंक दिया और वह होम क्वारैंटाईन में न रहकर कॉलोनी में घूम रहा था। जिसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को मिली तो स्वास्थ्य विभाग ने मौके पर जाकर देखा जहां होम क्वारंैटाईन का पर्चा फटा हुआ था। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने थाने पहुंचकर उक्त आरोपी फरीद खान के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी।

