मंगलम, प्रेस क्लब और ग्रामीण बैंक समाजसेवा समिति ने सेवारत नर्सो पर बरसाएं फूल और शॉल तथा श्रीफल से किया सम्मान
शिवपुरी। जिला अस्पताल के नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर में विश्व नर्सिंग डे पर कोविड-19 टीम में सेवाएं दे रहीं सिस्टर्स का विश्व नर्सिंग डे पर समाजसेवी संस्था मंगलम, प्रेस क्लब और ग्रामीण बैंक समाजसेवा समिति ने संयुक्त रूप से सम्मान किया। इस अवसर पर संस्था पदाधिकारियों और सदस्यों ने क्वारंटीन सेंटर पर नर्सिंग स्टाफ पर फूल बरसाकर उनका अभिनंदन किया तथा शॉल और श्रीफल पहनाकर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर नर्सिंग स्टाफ ने इतनी शक्ति हमें देना दाता, मन का विश्वास कमजोर हो ना, हम चले नेक रस्ते पर, हमसे भूलकर भी कोई भूल हो न गीत का सुमधुर स्वर में गायन किया। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. अर्जुनलाल शर्मा, सिविल सर्जन डॉ. पीके खरे, उप प्रबंधक डॉ. साकेत सक्सैना, आरएमओ डॉ. राजकुमार ऋषिश्वर आदि भी उपस्थित थे। जिन्होंने नर्सिंग स्टाफ का हौसला बढ़ाने के लिए संस्थाओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
विश्व नर्सिंग डे पर विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी जिनमें ग्रामीण बैंक समाजसेवा समिति के समन्वयक एसकेएस चौहान, मंगलम संचालक अजय खैमरिया, प्रेस क्लब अध्यक्ष रंजीत गुप्ता, मंगलम कोषाध्यक्ष दीपक गोयल, मंगलम संचालक अशोक कोचेटा, ग्रामीण बैंक समाजसेवा समिति के नीरज अग्रवाल, पूर्व सीएमओ रामनिवास शर्मा, मंगलम के विकास शर्मा आदि शामिल थे, क्वारंटीन सेंटर पहुंचे जहां उन्होंने सेवाएं दे रहीं नर्सों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि उनका कार्य मानवता के लिए अतुलनीय है। अपनी जान की परवाह न करते हुए जिस तरह से वह मरीजों और कोरोना संदिग्धों की सेवा में जुटी हुई हैं। उससे यह समाज उनके प्रति आभारी है। संस्था सदस्यों ने पंक्तिवद्ध खड़ी सिस्टर्स पर फूलों की वर्षा की और उनके कार्यो की सराहना की।



