शिवपुरी। शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहीं अंगूरी राजे की लॉक डाउन में इस समय आर्थिक हालत खराब है। लॉक डाउन में परेशानी के चलते महिला नेत्री के सामने संकट खड़ा होने पर उनके पास राशन तक की व्यवस्था नहीं। स्थानीय मीडिया में यह खबरें सामने आने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तक जब यह बात पहुंची तो उनके निर्देश पर रविवार को स्थानीय सिंधिया समर्थक नेताओं ने परेशान महिला नेत्री अंगूरी राजे के घर पर पहुंच उन्हें राशन उपलब्ध कराया। इस दौरान सिंधिया समर्थक नेता राकेश गुप्ता,विजय शर्मा, प्रहलाद सिंह यादव, कपिल भार्गव ने महिला नेत्री को राशन किट उपलब्ध कराई।
कोलारस र सीट से मिला था कांग्रेस का टिकट
कोलारस विधानसभा की रिजर्व सीट से अंगूरी राजे को सिंधिया परिवार की सिफारिश पर विधायक का चुनाव लडऩे के लिए कांग्रेस से टिकट मिला था लेकिन वह इस चुनाव में हार गईं। बताया जाता है कि उनके पति ठेकेदार थे और पिछले दिनों उनकी मौत हो गई। यही कारण है कि इस समय उनकी आर्थिक हालत काफी खराब है।


