शिवपुरी। नरवर के ग्राम मगरौनी में स्थित एक खेेत में खड़ी गांजे की फसल को पुलिस ने जप्त किया है और मौके से खेत मालिक हरीसिंह पुत्र भजनसिंह कुशवाह निवासी ठाकुरबाबा ताल के पास मगरौनी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने खेत में खड़ी 3 किलो 840 ग्राम गांजा कीमती 15 हजार रूपए का जप्त किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर लिया है।


