लॉकडाउन के दौरान दुकान खोलकर व्यापार कर रहे किराना व्यवसायी पर मामला दर्ज

MP DARPAN
0
शिवपुरी। फिजीकल पुलिस ने अशोक बिहार कॉलोनी में स्थित एक किराना की दुकान पर कार्रवाई कर दुकान संचालक के खिलाफ भादवि की धारा 188 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दुकानदार लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर कॉलोनी मेें दुकान का संचालन कर रहा था। 
जानकारी के अनुसार रविवार होने के चलते शहर में सम्पूर्ण लॉकडाउन था। इस दौरान सिर्फ दूध, सब्जी, फल, मेडीकल और शराब की दुकानें खोलने की अनुमति दी गई थी। लेकिन अशोक बिहार कॉलोनी में भगवतशरण पुत्र बद्री प्रसाद गुप्ता अपनी किराने की दुकान खोलकर व्यवसाय कर रहा था। जिसकी सूचना पुलिस को मिली तो फिजीकल पुलिस मौके पर पहुंची। जहां भगवतशरण गुप्ता को व्यवसाय करते हुए पकड़ लिया और उससे दुकान खोलने संबंधी अनुमति मांगी तो वह अनुमति नहीं दिखा सका। जिस पर पुलिस ने उसे लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने का आरोपी मानते हुए गिरफ्तार कर लिया और थाने लाकर उस पर एफआईआर दर्ज कर ली। 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top