आंधी-तूफान से बेघर हुए गरीब परिवारों के बीच पहुंचे कांग्रेस नेता मानसिंह फौजी

MP DARPAN
0
सात-सात दिन का दिया राशन, शासन-प्रशासन से हर संभव मदद दिलाने दिया भरोसा
करैरा। कोरोना नामक महामारी के संक्रमण और संकट का कहर गरीब परिवारों पर पहले ही टूट चुका है जिसके चलते वह बेरोजगार घर पर बैठे हैं। एक संकट से उभरे नहीं तब तक करैरा कस्बे में स्थित गणेश मंदिर के पास रहने वाले परिवार के लोगों पर प्राकृतिक आपदा ने बरपा दिया। 
विगत दिनों आए आंधी-तूफान के कारण 10 गरीब परिवारों के कच्चे घरों की दीवारें ढह गई और झोपडिय़ां उड़ गईं। जब इस बात की जानकारी युवा नेता भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष मानसिंह फौजी को लगी तो वह बेघर हुए इन परिवारों के बीच पहुंचे। इस दौरान श्री फौजी ने इन बेघर हुए परिवारों पर आए दुख को अपने स्तर से कम करने का प्रयास करते हुए सभी को सात-सात दिन का राशन प्रदान किया। उन्होंने सभी को भरोसा दिलाया कि वह तहसीलदार और एसडीएम से बात करके हर संभव मदद दिलाने का प्रयास करेंगे, साथ ही शासन से भी मांग रखेंगे कि उन्हें सहायता राशि प्रदान की जाए। दुख की इस घड़ी में कांग्रेस नेता मानसिंह फौजी को अपने बीच पाकर सभी ने खुशी जाते हुए अपनी पीड़ा बयां की।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top