पत्नी से विवाद के बाद पूर्व में भी कर चुका है आत्महत्या का प्रयास
शिवपुरी। फिजीकल थाना क्षेत्र के टीव्ही टॉवर रोड़ पर रहने वाले एक युवक दीपक पुत्र तेजा रजक ने अपने मित्रों को फंसाने के लिए ब्लेड से अपना गला काट लिया और थाने पहुंचकर दोनों मित्रों के खिलाफ शिकायती आवेदन दे दिया। बाद में पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने यह स्वीकार कर लिया कि उसका गला उसके मित्रों ने नहीं उसने स्वयं ने ही काटा था। क्योंकि वह दोनों उससे रूपए वापिस मांग रहे थे और वह रूपए वापिस देना नहीं चाह रहा था। इसलिए उसने दोनों पर मामला दर्ज कराने के लिए खुद पर ब्लेड से प्रहार कर लिया। फिजीकल टीआई सुनील खैमरिया का कहना है कि घायल दीपक के उन्होंने बयान दर्ज कर लिए हैं और जांच के बाद वह दीपक पर मामला दर्ज करेंगे। दीपक पूर्व में भी जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास कर चुका है। उस समय उसका विवाद उसकी पत्नी से हुआ था।
जानकारी के अनुसार रात करीब दीपक रजक ने अपने मित्र शिवम रजक से 18 हजार रूपए एक वर्ष पूर्व उधार लिए थे। जिनमें से 3 हजार रूपए उसने वापिस कर दिए। लेकिन 15 हजार रूपए देने की उसकी नियत नहीं थी। कई बार शिवम ने अपने रूपए वापिस मांगे। लेकिन हर बार वह अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देकर रूपए देने से इंकार कर देता था। रविवार को शिवम ने जब दीपक से रूपए वापिस मांगे तो दीपक ने उसे अपने घर बुला लिया और कहा कि वह घर पर बैठकर बात कर लेंगे। इसके बाद दीपक शिवम अपने मित्र प्रदीप रावत के साथ दीपक के घर पहुंचा। जहां दीपक ने शिवम से विवाद शुरू कर दिया। इस दौरान दीपक के माता पिता ने भी शिवम को आश्वस्त किया कि वह जल्द ही उसके रूपए वापिस कर देंगे। इसके बाद दोनों वहां से चले गए। तभी दीपक ने घर में रखी ब्लेड से अपना गला काट लिया और वह शिवम के घर पहुंचा। जहां शिवम के मकान मालिक ने दीपक के गले से खून निकलता देखा तो उससे पूछा कि उसके गले से खून क्यों निकल रहा है। जिस पर दीपक ने बताया कि उसके पिता ने उसका गला काट दिया है। इसके बाद वह फिजीकल थाने पहुंचा। जहां उसने शिवम और प्रदीप पर उसका गला काटने का आरोप लगाते हुए शिकायती आवेदन दिया। पुलिस ने आवेदन लिया और दीपक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे। बाद में पुलिस ने उससे पूछताछ की तो वह अपने बयान बार-बार बदल रहा था। जिस पर पुलिस ने सख्ती से उससे पूछताछ की तो उसने घटना का पूरा सच उगल दिया। जिसकी पुलिस ने वीडियोग्राफी कराकर उसके हस्तलिखित बयान लिए।


