शिवपुरी। उत्तरप्रदेश के सहारनपुर जिले में देवबंद मदरसे में अध्यनरत सोहिब खान को शिवपुरी कार से लाने वाले अकीलउद्दीन जांच रिपोर्ट में स्वस्थ्य पाया गया है । उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। अकीलउद्दीन का सैम्पल 5 दिन पहले जांच के लिए भेजा गया था। जिसकी रिपोर्ट आज प्राप्त हुई है। उक्त जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के माध्यम से दी गई है। अकीलउद्दीन की जांच निगेटिव आना शहर के लिए अच्छी खबर है। वहीं कार के ड्रायवर व सोहिब के परिजनों और मिलने जुलने वालों की रिपोर्ट आना शेष है।
65 जांच रिपोर्ट आई निगेटिव
शिवपुरी जिले में 65 जांच रिपोर्टें निगेटिव आई हैं। जो शहर के लिए अच्छी खबर है। स्वास्थ्य विभाग ने इस बावत कोरोना हेल्थ बुलेटिन जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि सोमवार को भेजे गए सैम्पलों की संख्या 46 हैं। वहीं अभी तक 62061 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है और 47803 लोग होम क्वारंटीन किए गए हैं। जिनमें से 34091 व्यक्ति होम क्वारंटीन का समय पूरा कर चुके हैं। अब 13712 लोग ही होम क्वारंटीन में हैं। आईसोलेशन वार्ड में 6 मरीज भर्ती हैं। वहीं संस्थागत क्वारंटीन व्यक्तियों की संख्या 26 है। कोरोना काल में 743 सैम्पल भेजे जा चुके हैं। जिनमें से 641 रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई हैं और अभी तक कुल 3 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। जिनमें दो मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं। टेली मेडीसिन में 696 व्यक्ति लाभांवित हुए हैं और बाहर से आए हुए 458 व्यक्तियों की अभी तक स्क्रीनिंग की जा चुकी है।

