स्क्रीनिंग : ट्रक ड्राइवर और क्लीनर के शरीर का टेंपरेचर बढ़ा मिला, ड्राइवर-क्लीनर को किया क्वॉरेंटाइन

MP DARPAN
0
सैम्पल जांच के लिए भेजे, 9 ट्रक चालकों की हुई स्क्रीनिंग 

शिवपुरी। अन्य प्रदेशों से ट्रकों में माल भरकर शिवपुरी पहुंचे 9 ट्रक चालकों और क्लीनरों की स्वास्थ्य विभाग ने गुना वायपास पर स्क्रीनिंग की। जिनमें एक ट्रक चालक पूरन पुत्र बारेलाल निवासी चंदनपुरा और क्लीनर दामोदर पुत्र मुरारीलाल धाकड़ निवासी सतनवाडा खुर्द खांसी, जुखाम और बुखार से ग्रसित मिले।  जिनका स्क्रीनिंग के दौरान तापमान भी बढ़ा हुआ पाया। जिन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीम अस्पताल लेकर आई। जहां उनका सैम्पल लेने के बाद दोनों को क्वारंटीन कर दिया। वहीं उक्त दोनों युवक सतनवाड़ा क्षेत्र के रहने वाले हैं। उनके क्वारंटीन होने की सूचना गांव तक पहुंची तो गांव में भी हड़कम्पपूर्ण स्थिति निर्मित हो गई। वहीं सतनवाड़ा पुलिस ने दोनों के घर जाकर उनके परिवारजनों को होम क्वारंटीन कर दिया। 
जानकारी के अनुसार यातायात पुलिस और स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुना वायपास पर बाहर से आने वाले ट्रक चालकों की स्क्रीनिंग की जा रही है। जहां यातायात प्रभारी रणवीर यादव और उनकी टीम ने बाहर से आने वाले ट्रकों को रोककर उनके चालकों को स्वास्थ्य विभाग की टीम तक पहुंचाया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने ग्राम खड़ीचा निवासी रामभान पुत्र सुल्तान परिहार, रवि पुत्र चरणसिंह कलावत, जितेंद्र पुत्र हल्केराम रजक, नरेश पुत्र चरनसिंह कलावत, लल्ला पुत्र मुन्नी विश्वकर्मा, पूरन पुत्र बारेलाल निवासी चंदनपुरा, दामोदर पुत्र मुरारीलाल धाकड़ निवासी सतनवाड़ा खुर्द, मनोज पुत्र बिरजीलाल अहिरवार रक्सा जिला झांसी उत्तरप्रदेश, नाना पवार निवासी महाराष्ट्र की स्क्रीनिंग की गई और उनके नाम पते व मोबाइल नम्बर रजिस्टर में दर्ज किए। स्क्रीनिंग के दौरान पूरन और दामोदर धाकड़ को सर्दी, जुखाम, बुखार की शिकायत थी। उक्त दोनों एक ही ट्रक पर थे और शाजापुर के ग्राम सुजालपुर से शिवपुरी पहुंचे थे। स्क्रीनिंग के दौरान इनके शरीर का तापमान भी बढ़ा हुआ था। इस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम उन्हें लेकर अस्पताल पहुंची। जहां उनका कोरोना टेस्ट किया गया और सैम्पल लेकर जांच लैब भेज दी। 
ट्रक चालक और क्लीनर के परिवारजनों को किया होम क्वारंटीन 
शाजापुर जिले के ग्राम सुजालपुर से ट्रक लेकर शिवपुरी पहुंचे ट्रक चालक पूरन और क्लीनर दामोदर की स्क्रीनिंग की गई और उसके बाद दोनों को अस्पताल में क्वारंटीन कर दिया गया । इसके बाद पुलिस विभाग के अधिकारियों ने सतनवाड़ा पुलिस को दोनों युवकों की जानकारी दी गई और उन्हें निर्देशित किया गया कि उनके गांव जाकर उनके परिवार के लोगों को होम क्वारंटीन किया जाए।  इसके बाद सतनवाड़ा पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के दो दल सतनवाड़ा खुर्द और चंदनपुरा में पहुंचे और दोनों के परिवारों की जानकारी एकत्रित कर उन्हें होम क्वारंटीन में रहने का निर्देश दिया और उनके निवास स्थान पर होम क्वारंटीन के पर्चे छिपका दिए।   
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top