रातीकिरार गांव में रोका 17 वर्षीय किशोरी का बाल विवाह

MP DARPAN
0
शिवपुरी। साहब, लड़की तो बड़ी है पर कागजों में उमर कम कैसे हो गई। लड़की तो 19 साल की है स्कूल बालों ने कम लिख दी है। रातीकिरार गांव में बाल विवाह की सूचना पर पहुंची टीम के सामने परिजनों ने इस प्रकार के अनूठे तर्क रखे। चाइल्ड लाइन 1098 पर मिली सूचना के आधार पर शनिवार को जांच करने के लिये महिला एवं बाल विकास तथा पुलिस टीम गांव में पहुंची थी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र सुंदरियाल को चाइल्ड लाइन से सूचना मिली कि रातीकिरार गांव के जाटव समाज में 17 वर्षीय लड़की का बाल विवाह 30 जून को होने वाला है। सूचना पर कार्यवाही के लिये बाल संरक्षण अधिकारी राघवेंद्र शर्मा, सेक्टर सुपरवाइजर तृप्ति श्रीवास्तव, विशेष किशोर पुलिस इकाई से प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश शर्मा एवं आरक्षक राकेश परिहार ने मौके पर जाकर बालिका के उम्र के प्रमाणपत्रों को देखा। जिसके अनुसार बालिका की उम्र 18 वर्ष पूर्ण होने में लगभग 10 माह कम थी। किंतु परिजनों का कहना था कि लड़की की उम्र 19 वर्ष है। संदेह की स्थिति में टीम ने परिजनों को चिकित्सा बोर्ड से बालिका की आयु निर्धारण जांच कराने का सुझाव दिया गया। हालांकि परिजनों ने टीम को लिखित बचन दिया कि लड़की की उम्र पूरी हो जाने के बाद ही विवाह करेंगे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top