शिवपुरी। राजमाता विजयाराजे सिंधिया सेंटर फोर डवलपमेंट द्वारा आज दतिया में पुलिस अधीक्षक अमन राठौर को पुलिसकर्मियों की सुरक्षा हेतु पीपीई किटें भेंट की। उक्त किटों को ट्रस्ट की चेयरपर्सन और पूर्व मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के निर्देश पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विपुल जैमिनी, राजेंद्र शिवहरे और कप्तान यादव ने दतिया पहुंचकर एसपी दतिया को किटें भेंट की। इसके पहले राजमाता विजयाराजे सिंधिया सेंटर फोर डवलपमेंट ट्रस्ट ने श्योपुर और शिवपुरी के पुलिस अधीक्षकों को भी पुलिसकर्मियों की सुरक्षा हेतु पीपीई किट भेंट की थी।
शिवपुरी विधायक और पूर्व मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने बताया कि मैं देश के स्थानीय उत्पादकों के निर्माण को प्रोत्साहन देने के लिए मिशन के रूप में कार्य करूंगी और यथा संभव लोकल उत्पादाकों का ही उपयोग करूंगी। उक्त किटें बदरवास में स्थानीय कारीगरों द्वारा तैयार की जा रही हैं। जिनकी गुणवत्ता उच्च क्वालिटी की है।



