महापुरुषों के आदर्शो पर चलना युवाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण : तहसीलदार मंडेलिया

MP DARPAN
0
सरल, सहज एवं ईमानदार व्यक्तित्व के धनी हैं तहसीलदार कमल मण्डेलिया
नीरज कुमार जाटव, छोटू
शिवपुरी। जिला अशोकनगर तहसील शाढोरा के तहसीलदार कमल सिंह मण्डेलिया जो कि वह एक राज्य प्रशासनिक अधिकारी हीं नहीं बल्कि वह एक वरिष्ठ समाजसेवी भी जानें जातें हैं वह युवाओं के प्रेरणास्त्रोत भी बनें हैं और समाज के मार्गदर्शन भी करते रहते हैं वह भगवान गौतम बुद्ध और भारतीय संविधान के शिल्पकार, भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के पदचिह्नों पर चलने का प्रयास कर रहे हैं तथा वह समाज के सभी निर्धन, बेसहारा, पीड़ित लोगों को न्याय दिलाने के लिए तत्पर मौजूद रहते हैं।
तहसीलदार कमल सिंह मण्डेलिया कहते हैं कि वह मानवता को ही सबसे बड़ा धर्म मानते हैं। तथा उनके लिए राष्ट्र हित सर्वोपरि हैं समाज के उन वंचित लोगों की सहायता करने तथा उन्हें समाज में सम्मान दिलाने के लिए सदैव प्रयासरत रहते एक तरह से उन्हें समाजसेवी एवं मानवतावादी विचारक माना जाता है वह अपनी क़लम के माध्यम से सुंदर पंक्तियों का निर्माण कर समाज को एक अलग संदेश देते हैं वह युवाओं से आग्रह करते हैं कि त्याग, समर्पण, तपस्या और करूणा प्रत्येक युवा को गौतम बुद्ध के विचारों पर अवश्य चलने का संदेश देते रहते हैं क्योंकि यह मार्ग में हमेशा नम्रता, विनम्रता, शालीनता के पथ पर चलने के लिए अग्रसर करता है तहसीलदार मण्डेलिया कहते हैं कि अगर व्यक्ति में यह तीनों गुण हैं तो वह कभी असफल नहीं होगा क्योंकि यह मार्ग भगवान गौतम बुद्ध के बताए हुए हैं महापुरुषों के आदर्शो पर चलना युवाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है युवा हीं इस देश की रीढ़ की हड्डी है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top